विद्यालय खुलने की तैयारियों को लेकर अभिभावकों के साथ बैठक सम्पन्न | #NayaSaberaNetwork

विद्यालय खुलने की तैयारियों को लेकर अभिभावकों के साथ बैठक सम्पन्न | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में एक सितंबर को विद्यालय खुलने की तैयारियों को लेकर प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की अध्यक्षता में एआरपी, शिक्षक संकुल मेंटर, ग्राम प्रधान, एसएमसी सदस्य, विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों की बैठक स्वामी विवेकानंद हाल में शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में एक सितम्बर से विद्यालय में भौतिक रूप से बच्चों की उपस्थिति के साथ कोविड से बचाव स्वच्छता सावधानियों तथा पठन पाठन पर विस्तृत चर्चा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि एक सितंबर से विद्यालय आने वाले बच्चों की कोविड से बचाव व स्वच्छता की पूरी तैयारी कर ली गई है। मोहल्ला क्लास में पढ़ने वाले कुछ बच्चों को किताबें दे दी गई है और शेष बच्चों की किताबें विद्यालय में बच्चों को प्राप्त करा दी जायेगी। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व एआरपी विज्ञान सुशील उपाध्याय ने अभिभावकों को मिशन प्रेरणा व उपचारात्मक शिक्षा के बारे में बताया। इस दौरान वाराणसी मंडल से फोस्टर एण्ड फोर्ब्स फाउंडेशन की शिक्षक संकुल केपीआई मेंटर सोनिका सिंह ने मिशन शक्ति पर महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन को लेकर महिला अभिभावकों से बात की। अभिभावकों से बच्चों की समस्याओं पर बातचीत करते हुए उसका निराकरण किया गया। इस दौरान विद्यालय में कार्यरत रसोइयों माधुरी देवी, गीता देवी व शीला गौड़ को नई साड़ी प्रदान कर उनके उत्कृष्ट कार्य ले लिये सम्मानित किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान निशा यादव, शिक्षक संकुल सीमा उपाध्याय, नीलम सिंह, संयुक्ता सिंह, आराधना उपाध्याय, गजाला बानो, नेहा जायसवाल, दिनेश यादव, श्यामधर यादव, माधुरी सिंह, मनोज कुमार, एसएमसी अध्यक्ष विवेक कुमार आदि उपस्थित रहे।

*365 शाहगंज विधानसभा जौनपुर के युवा भाजपा नेता, राष्ट्रीय उद्योग एवं व्यापार मंच के प्रदेश महासचिव विजय सिंह विद्यार्थी की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*आनन्द मार्ग जूनियर हाईस्कूल माधोपट्टी जौनपुर में कक्षा 1 से 8 तक प्रवेश प्रारम्भ। सम्पर्क करें डायरेक्टर बृजेश कुमार सिंह एवं विद्यालय परिवार की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad


*सखी वेलफेयर फाउंडेशन जौनपुर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad
 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/38oP5tr
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534