नया सबेरा नेटवर्क
चौकियां धाम, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित पूर्वांचल की आस्था का केन्द्र शीतला चौकियां धाम में शुक्रवार की सुबह 5 बजे मन्दिर के कपाट खुलने के बाद आरती पूजन करने के पश्चात भक्तों की भारी संख्या में लाइन सुबह से ही लगी हुई थी। भक्तजन अपनी कतार में खड़े होकर दर्शन पूजन करते हुए नजर आ रहे थे। मेला क्षेत्र में पुलिस विभाग की व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रही। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। इस मौके पर लाइन बाजार थाना प्रभारी, शीतला चौकियां चौकी प्रभारी राघवेंद्र सिंह, विजय गौड़, महिला थाना प्रभारी सीमा सिंह समेत महिला व पुरुष पुलिसकर्मी मन्दिर परिषद में दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था में लगे थे। चौकियां धाम परिसर में भीड़ अधिक होने के कारण चारों तरफ से वाहनों की लंबी कतारें सड़क मार्ग पर लग गईं। देखा गया कि शीतला चौकियां धाम को जोड़ने वाले मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार रही।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ka5XcX
0 Comments