नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: मनपा शिक्षकों की प्रतिष्ठित यूनियन शिक्षक सेना ने मुंबई महापालिका के आयुक्त इकबाल सिंह चहल को पत्र लिखकर उपनगरीय स्टेशनों पर वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र चेक करने के लिए लगाई गई शिक्षकों की ड्यूटी को तत्काल रद्द करने की मांग की है। शिक्षक सेना के अध्यक्ष के पी नाईक द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि सभी शिक्षक अपनी अपनी कक्षा के बच्चों को ऑनलाइन एजुकेशन दे रहे हैं। बहुत सारे शिक्षक कसारा, डहाणू विरार, नालासोपारा ,पालघर जैसे दूरस्थ स्थानों में रहते हैं। ऐसे में उनकी ड्यूटी लगाए जाने से शिक्षकों को मानसिक और शारीरिक त्रास का सामना करना पड़ रहा है। के पी नाईक नेआयुक्त से शिक्षकों की ड्यूटी तत्काल रद्द करने की अपील की है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3g2yX53
Tags
recent