नया सबेरा नेटवर्क
व्यवसायी का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम
तेजी बाजार, जौनपुर। अजय की मौत की खबर घर पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। उसके घर सांत्वना देने वाले ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अजय मुंबई में किसी बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी करते थे लेकिन पिछले वर्ष अपनी मां की मौत पर वह घर आए तो फालिश से पीड़ित पिता की देखभाल के लिए घर पर ही रुक गए। महाराजगंज बाजार में जनरल स्टोर किराने की दुकान चलाने लगे। शनिवार की रात दुकान का सामान लेकर वह मुंगरा बादशाहपुर से अपनी मोपेड से वापस घर लौट रहे थे लेकिन सुजानगंज पावर हाउस के पास सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। उनका शव घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। जैसे ही पत्नी अर्चना को पति की मौत की खबर मिली वह बेसुध हो गई। युवावस्था में ही पति की मौत से अर्चना पूरी तरह टूट चुकी हैं। जब की पुत्री अर्पिता, अनिका की सूनी आंखें अपने पिता को ढूंढ रही हैं। सेवा की जिम्मेदारी उठाने वाले पुत्र कीजिए मौत से पिता रामचंद्र साहू पूरी तरह टूट चुके हैं। भाभी शारदा, भाई फूलचंद, लालचंद आदि अजय की मौत पर अवाक हैं। व्यवहार कुशल अजय की मौत क्षेत्रवासियों को कचोट रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3j9x0Wy
Tags
recent