Adsense

गो सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन डा. केपी यादव नहीं रहे | #NayaSaberaNetwork


गो सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन डा. केपी यादव नहीं रहे | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री डॉ. केपी यादव का निधन हो गया जिसकी जानकारी होने पर परिवार सहित समाजवादी पार्टी के अलावा अन्य दलों व लोगों में शोेक की लहर दौड़ गयी। परिजनों के अनुसार उनकी तबियत खराब थी जिसके चलते उनका उपचार लखनऊ के एक अस्पताल में चल रहा था। मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे उनका निधन हो गया। छोटे भाई व सहायक अध्यापक चंद्र प्रकाश यादव के अनुसार डेंगू की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। परिजनों ने बताया कि 6 दिन पहले उन्हें तेज बुखार हुआ जिसके बाद प्लेटलेट्स कम होने की बात सामने आई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए परिजनों ने वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराये जहां इनकी स्थिति गभीर हो गई। डाक्टरों ने बताया कि किडनी और लीवर में इंफेक्शन हो गया है। 3 दिन पहले उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने बताया कि किडनी काम करना बंद कर दी है और लीवर में ज्यादा इंफेक्शन हो गया है। वेंटिलेटर पर रखे गए थे। जौनपुर संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रह चुके डा. यादव 36 बार गिरफ्तार हुए हैं। उनका जन्म धर्मापुर ब्लाक के उतरगांवा में एक सामान्य परिवार में हुआ था। प्राथमिक शिक्षा धर्मापुर जूनियर हाईस्कूल से हुई थी तथा हाईस्कूल नगर पालिका जौनपुर और इंटर बीआरपी कालेज से किए थे। गोरखपुर विश्वविद्यालय से कमेस्ट्री से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद बीएचयू वाराणसी में अंतर विषयी शोध छात्र के रूप में उनका सेलेक्शन हुआ था। वह पढ़ाई के साथ छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहे। बताया जा रहा है कि सन् 1986 में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की क्रांति रथ यात्रा से ही डा. यादव समाजवादी पार्टी से पूरी तरह से जुड़ गए थे। हालांकि अपनी पढ़ाई जारी रखे हुए थे। इस बीच उनका चयन सिरामिक इंजीनियरिता में रिसर्च एसोसिएट में हो गया। उनके 25 शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हुए और उन्होंने अधौगिक क्षेत्रों के दूषित पानी को शुद्ध करने का अविष्कार भी कई किए थे। श्री यादव अपने पीछे 2 पुत्रों व 2 पुत्रियों सहित नाती-पोतों का भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। उनके अंतिम संस्कार यात्रा में हजारों लोगों ने शामिल होकर नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दिया।

*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad



*प्रवेश प्रारम्भ : कमला नेहरू इण्टरमीडिएट कालेज जौनपुर | शाखाएं : 1. अकबरपुर आदम (निकट शीतला चौकिया धाम जौनपुर, 2. कादीपुर कोहड़ा (निकट जमीन पकड़ी) जौनपुर (अंग्रेजी माध्यम), 3. करमही (निकट सेवईनाला बाजार) जौनपुर (अंग्रेजी माध्यम। नोट- अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें- 7755817891, 9453725649, 9415896694*
Ad
 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3BmUIoc

Post a Comment

0 Comments