नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। धर्मापुर के सेवईनाला स्थित मां कलावती इंटर कालेज में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट के पदाधिकारियों व शिक्षकों ने बैठक कर अनुपूरक बजट में शिक्षकों को राहत न दिये जाने से बजट की घोर निंदा की। संघ के जिलाध्यक्ष लालचंद वि·ाकर्मा ने कहा कि प्रदेश विधान मंडल के दोनों सदनों के मानसून सत्र में आश्चर्य की बात यह है कि विधान परिषद के अंदर भाजपा से चुनकर आये शिक्षक विधायकों को छोड़कर सपा के शिक्षक विधायक लाल बिहारी यादव के साथ सभी शिक्षक विधायकों ने वित्तविहीन शिक्षकों के साथ साथ सभी संवर्ग के शिक्षकों की ज्वलंत समस्या को उठाया। जबकि भाजपा के शिक्षक विधायकों ने चुप्पी साधे रखी।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष घनश्याम यादव, जिला महामंत्री विवेकानंद यादव, एनके प्रजापति, विजय प्रताप यादव, संजय गुप्त, राजेन्द्र पाल, राजभुवन यादव, पीके वि·ाकर्मा, अखिलेश यादव, रामसिंह यादव, महेंद्रनाथ, रामप्रसाद, विनोद यादव, विवेक मौर्य, सुनील राजभर, रामनयन और जेपी राजभर आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3APlci6
Tags
recent