नया सबेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज, जौनपुर। कंपोजिट विद्यालय तारा(उमरी), मुफ्तीगंज में कृष्णा जन्माष्टमी के उपलक्ष्यमें राधा कृष्ण प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें राधा के रूप में रुनझुन और कृष्ण के रूप में अरुण की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में पलक रुनझुन, रितिका जान्हवी, आँचल सिमरन, उषा रेशमा, अरुण रुनझुन, नैतिक सोनाक्षी, पलक रितिका सहित कुल सात जोड़ों ने भाग लिया।
प्रधानाध्यापक राजेश सिंह ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी सोमवार को पड़ रहा है उस दिन विद्यालय बंद रहेगा इसलिए शनिवार को ही विद्यालय में बच्चों में राधा कृष्ण बनने व दही हांडी फोड़ने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह ने राधा कृष्ण व दही हांडी प्रतियोगिता में प्रतिभागी सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए विद्यालय स्टाफ की तारीफ की कहा कि राधा कृष्ण के रूप में इतना मनमोहक दृश्य हमने कभी किसी कान्वेंट स्कूल में भी नहीं देखा बच्चों के अंदर का उत्साह देखते ही बन रहा है। ऐसा लग ही नहीं रहा है कि ये विद्यालय परिषदीय के हैं और ये प्रतियोगी बच्चे परिषदीय के हैं। इसके लिए मैं विद्यालय परिवार विशेषकर प्रधानाध्यापक राजेश सिंह का जिनके कुशल नेतृत्व में विद्यालय आज अभिभावकों के विश्वास का केंद्र बन गया है। इस अवसर पर सहायक अध्यापक सचिन्द्रनाथ यादव, मधु रानी, अनिल पांडेय, सर्वेश, अवनीश सिंह, संतोष यादव एंव बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mGZYio
0 Comments