नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। नगर के एराकियाना मोहल्ला निवासी युवक के उपर पत्नी ने तीन तलाक व दहेज उत्पीड़न व दूसरे के नाम से फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाकर महिला का फोटो वायरल कर रहे युवक से परेशान महिला ने छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया। जिसकी तहरीर पर छत्तीसगढ़ पुलिस जनपद के शाहगंज कोतवाली के एराकियाना मोहल्ला निवासी युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के एराकियाना मोहल्ला निवासी जावेद अहमद (35) पुत्र कमरु ल की शादी मध्य प्रदेश के छत्तीसगढ़ जनपद के मनेन्द्रगढ़ निवासी एक महिला के साथ हुई थी। शादी के चार साल बाद महिला को उसके पति द्वारा दहेज की मांग करते हुए प्रताडि़त करने लगा। दहेज न देने पर विवाहिता को तलाक देकर फर्जी आइडी बनाकर महिला का फोटो फेसबुक पर वायरल करने लगा। जिसकी जानकारी जब महिला को हुई तो उसने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सोमवार की दोपहर जावेद को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3840kaD
0 Comments