नया सबेरा नेटवर्क
चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने आम आदमी को राहत देते हुए पेट्रोल के दाम घटाने का एलान किया है। राज्य सरकार ने पेट्रोल के दाम तीन रुपये घटा दिए हैं। वित्त मंत्री पलानीवेल थियागा राजन ने विधानसभा में 2021-22 का संशोधित बजट पेश किया। सरकार ने स्टेट एक्साइज ड्यूटी में कटौती करते हुए पेट्रोल के दाम में तीन रुपये प्रति लीटर की कमी की है। इस फैसले से राज्य सरकार को 1,160 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।
तमिलनाडु के वित्त मंत्री पलानीवेल थियागा राजन ने विधानसभा में 2021-22 का संशोधित बजट पेश करते हुए टैक्स में कटौती की घोषणा की। वित्त मंत्री ने कहा कि मुझे सदन को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस सरकार ने पेट्रोल पर टैक्स की प्रभावी दर तीन रुपये प्रति लीटर कम करने का फैसला किया है और इस तरह राज्य के लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है। इस उपाय के परिणामस्वरूप हमें 1,160 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होगा।
तमिलनाडु में 2.63 करोड़ दुपहिया वाहन हैं, जो कामकाजी गरीब लोगों के लिए परिवहन का सबसे लोकप्रिय साधन है और वे पेट्रोल की बढ़ती कीमत के कारण परेशानी में थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तेल की कीमतों में वृद्धि के लिए पूरी तरह जिम्मेदार है और पेट्रोलियम उत्पादों पर टैक्स में वृद्धि से उन्हें काफी फायदा हुआ है। उन्होंने टैक्स कटौती की घोषणा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन गरीबों और मध्यम वर्ग के दर्द को समझते हैं।
बता दें कि यह मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रविड़ मुनेत्र कणगम सरकार का पहला बजट था। इसी साल अप्रैल महीने में डीएमके ने बहुमत के साथ सरकार बनाई थी। राज्य की राजधानी चेन्नई में फिलहाल पेट्रोल की कीमत 102.49 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3iFqAOq
Tags
recent