नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा सिटी रेलवे स्टेशन के निकट निर्माणाधीन रेल उपरगामी सेतु एवं जमालापुर बसूई नदी पर बन रहे पुल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। सिटी रेलवे के निकट बन रहे पुल निरीक्षण के दौरान पाया कि पुल लगभग बनकर तैयार है। परियोजना प्रबंधक जयप्रकाश गुप्ता को निर्देशित किया कि जो भी अवशेष कार्य है उन्हें भी जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए। जमालापुर में बसूई नदी के ऊपर बन रहे पुल के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए फरवरी 2022 तक पुल का निर्माण पूर्ण कर लिया जाए।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3D8lX7Y
Tags
recent