नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। मोहर्रम के त्योहार को लेकर मंगलवार को गौराबादशाहपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीओ केराकत शुभम तोडी ने कहा कि कोविड महामारी को लेकर मोहर्रम का त्योहार सांकेतिक रूप से मनायें। उन्होंने ने कहा कि शासन की गाइडलाइंस को लेकर ताजिये का निर्माण, स्थापना, क्रय विक्रय सभी प्रतिबंधित है। जुलूस भी नहीं निकलना है। सौहार्द बनाते हुए शासन प्रशासन का सहयोग करें।
इस मौके पर एसओ संतोष पाठक, कस्बा चौकी इंचार्ज राजेश सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, महामंत्री मोहम्मद इकराम अंसारी, प्रधान जयहिंद यादव, अशोक यादव, धर्मेंद्र यादव, मौलाना नसीम रजा, इकबाल अहमद, जमालुद्दीन, आसिफ सिद्दीकी, दिनेश सोनकर, राहिल अहमद, नजमी अरशद आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3jk6rfT
Tags
recent