नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर,जौनपुर। स्थानीय तहसील के अधिवक्ताओ ने तहसीलदार के रवैये से क्षुब्ध होकर लिखित सूचना देकर अवगत कराते हुए कहा है कि शम्भूनाथ तिवारी अधिवक्ता के प्रकरण पर तहसीलदार ने एक पक्षीय कार्रवाई की है जिससे हम अधिवक्ता दु:खी है। इनके इस आचरण से हम अधिवक्तागण महामंत्री के नेतृत्व में तहसीदार न्यायालय का समाधान होने तक बहिष्कार करते हैं। बताते चलें शम्भूनाथ तिवारी के एक प्रकरण में तहसीलदार ने एक तरफा कार्यवाही की है। जैसा श्री तिवारी अधिवक्ता ने कहा इस पर महामंत्री ने संज्ञान लिया और बैठक के निर्णय अनुसार कोर्ट के बहिष्कार का निर्णय लिया गया है। जिसकी सूचना सम्बंधित को दे दी ग ई है। तहसीलदार से दूरभाष पर वार्ता हेतू सम्पर्क किया गया लेकिन उनका फोन स्वीच आफ रहा। इस अवसर पर अध्यक्ष हरीलालपाल, महामंत्री ज्ञानेंद्र सिंह, रामदयाल सिंह आनंदत्रिगुनायत, सुभाष यादव, विष्णु शुक्ल, लालता प्रसाद, मुन्नालाल यादव सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3job0ar
0 Comments