नया सबेरा नेटवर्क
बरसठी,जौनपुर। माँ ने अपनी जीवित बच्ची को मरने के लिए झाडि़यों में फेक दिया था। लेकिन कहावत है कि जाको राखे सार्इंया मार सके ने कोय। स्थानीय थाना क्षेत्र के हरीपुर गांव में यादव बस्ती के पास झाडि़यों में नवजात बच्ची जीवित अवस्था मे मिली है। राह चलते एक व्यक्ति ने बच्ची के पालन पोषण की जिम्मेदारी ली है। बच्ची को कौन फंेक कर गया इसका पता नहीं चल सका है। उक्त गाँव के यादव बस्ती के पास गढ्ढे के किनारे झाड़यिों में दोपहर में कोई कपड़े में लपेट कर नवजात बच्ची रखकर चला गया। कुछ समय बाद जब बच्ची की रोने की लगातार आवाज आस-पास के लोगो ने सुनी तो धीरे-धीरे वहां सैकड़ो की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ देख राह चलते प्रकाश सरोज निवासी भिदुना थाना मीरगंज रु क कर बच्ची की नब्ज टटोली और राहत की सांस ली। एकत्रित ग्रामीणों में कई परिवार बच्ची को अपनाने के लिए आगे आए लेकिन प्रकाश ने आगे आकर बच्ची को गोद मे उठा लिया। गाँव वालों ने उनका उत्साह बढ़ाया। ग्रामीणों संग प्रकाश सरोज नवजात शिशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां नाड़ी काटकर प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं दूसरी ओर नवजात मासूम बच्ची को ऐसी हालत में छोड़ जाने वाले को लेकर लोगो मे रोष दिखा। बच्चे भगवान का रूप होते है ऐसी सभ्यता और संस्कृति वाले समाज मे भला कोई इतना निर्दयी हो सकता है इसको लेकर दिनभर चर्चाए होती रही।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/37MG7FO
Tags
recent