नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। जिला जज मदन पाल सिंह ने गुरुवार सायं तहसील स्थित ग्राम न्यायालय पहुंचे। जहां अधिवक्ताओं के साथ बैठक करके ग्राम न्यायालय के कार्य की समीक्षा की। उन्होंने ग्राम न्यायालय में और बेहतर सुविधा दिलाने का आ·ाासन भी दिया। न्यायालय में विचाराधीन वाद की फाइलों की जांच आदि के पश्चात अधिवक्ताओं से विभिन्न मामलों की जानकारी ली। जिला जज ने कहा कि अभी छोटे मामले ही यहां पर देखे जा रहे हैं। सिविल प्रक्रिया संहिता के मामलों को भी ग्राम स्तर पर लाने की प्रक्रिया चल रही है। उच्च न्यायालय का आदेश मिलते ही काम शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा जिला जज स्तर पर देखे जाने वाले गुजारा भत्ता के मामले भी ग्राम न्यायालय में चलाने की योजना बनाई जा रही है। जिसमें तहसील के अधिवक्ताओं को काम करने का अवसर दिया जाएगा। ग्राम न्यायालय को विस्तार रु प देने के लिए पांच से छह एकड़ जमीन की स्वीकृति हो गई है। जमीन की तलाश के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है। इस मौके पर ग्राम न्यायालय की मुंसफ प्यूशिका तिवारी, उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, तहसीलदार अभिषेक राय, क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार, अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष राजदेव यादव, लालचंद गौतम, समर बहादुर यादव, लालता प्रसाद यादव, वीरेंद्र तिवारी, भूप नारायण सिंह, राजीव सिंह आदि रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3k53jVL
Tags
recent