नया सबेरा नेटवर्क
संसद का मॉनसून सत्र के दौरान हंगामे को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं। एक तरफ विपक्ष आरोप लगा रहा है कि राज्यसभा में बाहर से मार्शल बुलाकर विपक्षी सांसदों के साथ बदसलूकी की गई, दूसरी ओर सरकार विपक्ष पर सदन की मर्यादा को ताक पर रखने का आरोप लगा रही है।इस बीच अब राज्यसभा के अंदर हुए हंगामे का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विपक्ष के सांसद राज्यसभा के वेल में आकर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं। वीडियो में काफी संख्या में मार्शल भी नजर आ रहे हैं जो विपक्षी सांसदों को रोकने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरानसांसदों और मार्शलों के बीच धक्का-मुक्की भी होती है। वीडियो में कुछ सांसद मेज पर चढ़ते भी दिखाई दिए तो कुछ महिला सांसदों और लेडी मार्शल के बीच भी धक्का-मुक्की हुई।
दरअसल, विपक्ष का आरोप है कि इंश्योरेंस बिल पास कराए जाने के दौरान बाहर से मार्शल बुलाए गए जिन्होंने सांसदों के साथ बदसलूकी की। इस दौरान महिला सांसदों को भी निशाना बनाया गया। एक तरफ विपक्ष इस घटना के खिलाफ एकजुट होकर जांच की मांग कर रहा है। राहुल गांधी ने तो यहां तक कहा किराज्यसभा में पहली बार सांसदों की पिटाई की गई हैं। वहीं सरकार कह रही है कि सदन की मर्यादा तोड़ने के आरोप में विपक्षी सांसदों पर एक्शन होना चाहिए।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3yIPrGG
Tags
recent