Adsense

डीएम के आदेश के बावजूद कर्मचारी खानापूर्ति करने में जुटे | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर में जमीन के नाप जोख में लगा आरोप
बदलापुर,जौनपुर। नगर पंचायत कस्बे में एक पक्ष द्वारा जमीन की गलत नाप का आरोप लगाते हुए पुन: नाप करवाने के लिए लेखपाल से दो दिन की मोहलत मांग कर गिड़गिड़ाता रहा किन्तु लेखपाल अजय पांडे ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि डीएम के आदेश के क्रम में आया हूं। अब दोबारा नापने नहीं आऊँगा। जबकि समाज के प्रबुद्ध वर्ग के एक व्यक्ति ने थाना समाधान दिवस पर डीएम के दिए गए निर्देश को लेखपाल के समक्ष प्रस्तुत किया।परन्तु  लेखपाल अपनी जिद पर अड़ा रहा। बताते चलें कि बदलापुर ट्रेजरी मोड़ के पास चोखेलाल जायसवाल व राजेश यादव का जमीन का विवाद है। रविवार को पुलिस बल के साथ लेखपाल जमीन को नापते हुए चोखेलाल का घर बनवाने लगे। राजेश गलत नाप का हवाला देते हुए काम रोकने के लिए गुहार लगाता रहा। साथ में आये इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सोनकर ने कहा कि बार बार हम नहीं आएंगे। लोगों का कहना है कि डीएम के आदेश का इन अधिकारियों और कर्मचारियों पर कोई असर नहीं रहा तभी तो केवल खानापूर्ति कर वापस चले जाते हैं।

*प्रवेश प्रारम्भ : कमला नेहरू इण्टरमीडिएट कालेज जौनपुर | शाखाएं : 1. अकबरपुर आदम (निकट शीतला चौकिया धाम जौनपुर, 2. कादीपुर कोहड़ा (निकट जमीन पकड़ी) जौनपुर (अंग्रेजी माध्यम), 3. करमही (निकट सेवईनाला बाजार) जौनपुर (अंग्रेजी माध्यम। नोट- अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें- 7755817891, 9453725649, 9415896694*
Ad

*365 शाहगंज विधानसभा जौनपुर के युवा भाजपा नेता, राष्ट्रीय उद्योग एवं व्यापार मंच के प्रदेश महासचिव विजय सिंह विद्यार्थी की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*आनन्द मार्ग जूनियर हाईस्कूल माधोपट्टी जौनपुर में कक्षा 1 से 8 तक प्रवेश प्रारम्भ। सम्पर्क करें डायरेक्टर बृजेश कुमार सिंह एवं विद्यालय परिवार की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3zr90DV

Post a Comment

0 Comments