नया सबेरा नेटवर्क
नई दिल्ली । यदि आप आने वाले समय में हवाई यात्रा करने का प्लान बना रहें हैं, तो अपना बजट थोड़ा सा बढ़ा लीजिए, क्योंकि जल्दी ही हवाई यात्रा के लिए टिकट को महंगा कर दिया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक आधिकारिक ऐलान के तहत हवाई किराए पर निचली और ऊपरी सीमा को 9.83 से बढ़ाकर 12.82 फीसद कर दिया है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 2 महीने के लॉकडाउन के बाद जब फिर से हवाई सेवाओं को शुरु किया गया था, उस वक्त उड़ान अवधि के आधार पर हवाई किराए पर ऊपरी और निचली सीमाएं लगाई गई थीं।
कोरोनावायरस के कारण यात्रा प्रतिबंधों के चलते आर्थिक रूप से संघर्ष कर रही एयरलाइनों की मदद के लिए निचली कैप लगाने की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा ऊपरी सीमा इसलिए लगाई गई थी ताकि सीटों की मांग अधिक होने पर यात्रियों को अधिक किराया ना देना पड़े। 12 अगस्त, 2021 को जारी एक आदेश के तहत, मंत्रालय ने 40 मिनट की अवधि के लिए उड़ानों की निचली सीमा को 11.53 फीसद की वृद्धि से 2,600 रुपये से बढ़ाकर 2,900 रुपये कर दिया था। इसके अलावा 40 मिनट की अवधि के तहत उड़ानों के लिए ऊपरी सीमा को 12.82 फीसद बढ़ाकर 8,800 रुपये कर दिया गया था।
इसी प्रकार से आदेश के अनुसार , 40-60 मिनट की अवधि वाली उड़ानों की सीमा के लिए अब किराया 3,300 रुपये के बजाय 3,700 रुपये कर दिया गया है। गुरुवार को इन उड़ानों की ऊपरी सीमा 12.24 फीसद बढ़ाकर 11,000 रुपये कर दी गई थी। इसके अलावा 60-90 मिनट की अवधि वाली उड़ानों के किराए की निचली सीमा 12.5 फीसद की वृद्धि के साथ 4,500 रुपये कर दी गई है। गुरुवार को इन उड़ानों की ऊपरी सीमा 12.82 फीसद बढ़ाकर 13,200 रुपये कर दी गई थी।
सरकार ने अपने आदेश में जिन सीमाओं का जिक्र किया है, उनमें यात्री सुरक्षा शुल्क, हवाई अड्डों के लिए यूजर डेवलपमेंट फीस और जीएसटी शामिल नहीं है। यात्री द्वारा टिकट बुक करने पर ये शुल्क सबसे ऊपर जोड़े जाते हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3iItodA
Tags
recent