नया सबेरा नेटवर्क
सरायख्खाजा,जौनपुर। मिहरावां गावं निवासी स्व. रामलोचन सिंह के बेटे इ. डा. अशोक कुमार सिंह एव बहू डा. बीना सिह दोनों पति-पत्नी का प्राचार्य पद पर चयनित होने से गांव परिवार में खुशी है। विगत दिनों उच्चतर शिक्षा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा परिणाम घोषित होने से चयनित हुए हैं। डा अशोक कुमार सिह का प्रदेश में सातवी रैंक तथा पत्नी डा बीना स्ंिाह ने 45 वी रैंक हासिल कर जि़ले में अपना नाम रोशन किया है। डा अशोक कुमार सिह एवं पत्नी डा बीना सिह दोनों जेडी पीजी कालेज मिर्जापुर में एसोसिएट प्रोफेसर है। पति मनोविज्ञान जबकि पत्नी डा बीना सिह भूगोल विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं। डा. अशोक कुमार सिह पीजी मिहरावां तथा डा बीना सिह उत्तराखंड के रामपुर राजकीय महाविद्यालय से शिक्षक पद से सेवा प्रारंभ किया था। बाद में पति पत्नी दोनों मिर्जापुर जिले के जेडी पीजी कालेज में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर रहते हुए यह मुकाम हासिल किया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3xVzs70
Tags
recent