पुलिस मुठभेड़ पर उठा सवाल, पुत्री ने लगाया फर्जी मुठभेड़ का आरोप | #NayaSaberaNetwork

पुलिस मुठभेड़ पर उठा सवाल, पुत्री ने लगाया फर्जी मुठभेड़ का आरोप | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
इनामिया बदमाश को मुठभेड़ दिखाकर पुलिस ने पैर में मार दी गोली 
आरोपित की पुत्री का दावा, पिलकिछा बाजार से हुई थी गिरफ्तारी
खुटहन,जौनपुर। तिलवारी गांव में गोमती नदी पुल के पास रविवार की भोर में थाना पुलिस ने 25 हजार के इनामिया को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने का दावा किया है। वांछित के पैर में गोली भी मार दी गई है। जब कि आरोपित की पुत्री का दावा है कि उसके पिता को शनिवार की दोपहर पिलकिछा तिराहे से दर्जनो की भीड़ के बीच दुकानदार से लड़ाई झगड़ा के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया था। जिसकी सोशल मीडिया पर भी खबरें और वीडियो प्रसारित हुआ था। मामले में पुलिस की मुठभेड़ की कहानी पूरी तरह से फर्जी है। उसने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग किया है। बदलापुर थाना क्षेत्र के भटेहरा गांव निवासी ओम प्रकाश पांडेय विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में वांछित चल रहा था। उसकी पुत्री ·ोता पाण्डेय ने बताया कि शनिवार की दोपहर वह पिलकिछा स्थित एक किराने की दुकान पर घरेलू सामान खरीदने गये थे। जहाँ दुकानदार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मौके पर तमाम लोग जुट गये। मेरे पिता को ग्रामीणो ने घेर लिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। दुकानदार के द्वारा रंगदारी मांगे जाने के आरोप की तहरीर भी थाने में दी गई है। बावजूद इसके मामले में नया मोड़ रविवार की भोर में तब आ गया जब हिरासत में लिए गये वांछित को पुलिस ने तिलवारी गांव में गोमती नदी पुल के पास मुठभेड़ में गोली मार गिरफ्तार करने का दावा किया। आरोप है कि जो एक दिन पूर्व ही पुलिस हिरासत में था उससे पुलिस की मुठभेड़ कैसे हो गयी। यदि पुलिस ने उसे थाने से छोड़ा हो तो गिरफ्तार करने क्यांे गयी। पुलिस का आरोप है कि वह बाइक से भागते समय पुलिस पर फायर कर दिया। जब वे हिरासत में थे तो उसके पास तमंचा और गोली कहाँ से आ गयी। फिलहाल मुठभेड़ में गिरफ्तारी दिखाकर प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने उसे हिरासत में लिए जाने की बात को नकार दिया है। उन्होने साफ कहा कि उसे एक दिन पूर्व हिरासत में लिए जाने की खबरें झूठी है।


पुलिस का दावा:मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली 
खुटहन,जौनपुर। तिलवारी गांव के गोमती नदी पुल के पास रविवार की भोर में पुलिस ने 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर के बीच मुठभेड़ का दावा किया है। पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसका उपचार सीएचसी पर किए जाने के बाद हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पुलिस की मानें तो बदलापुर थाना क्षेत्र के भटेहरा गांव निवासी ओम प्रकाश पांडेय बदलापुर व खुटहन थाने में कई आपराधिक मामले में वांछित चल रहा था। थानाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रविवार की भोर उक्त पुल के पास पुलिस ने घेराबंदी कर रखी थी। तभी बदलापुर की तरफ से एक बाइक सवार तेज गति से आता दिखाई दिया। पुलिस का आरोप है कि उसे रु कने का संकेत किया गया तो वह पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने बदमाश के पैर में गोली मार दी। जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर गया। उसके पास से अवैध तमंचा और बाइक बरामद करने का पुलिस दावा कर रही है। 

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad


*#5thAnniversary : युवा पत्रकार जयप्रकाश तिवारी की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज मिश्र की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3xBqATU
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534