नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के शेरपुर गांव में मंगलवार की देर शाम एक वृद्ध महिला को सांप ने डंस लिया। महिला की चीख सुनकर घर के लोग मौके पर पहुंच गये। परिजन उन्हे स्थानीय सीएचसी ले गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जानकारी के अनुसार गांव निवासी चनारा देवी (72 वर्ष) बीती रात घर में प्याज लेने गयी थी। इसी दौरान अंधेरे कमरे में किसी विषैले जंतु ने काट लिया। मृतका के पौत्र अखिलेश पाल ने बताया कि जानकारी होने पर खोजबीन की गई तो सांप दिखाई दिया। परिजनों ने वृद्धा को खुटहन सीएचसी ले गये। जहां चिकित्सकों ने उन्हे देखते ही मृत घोषित कर दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mxMPse
0 Comments