Adsense

खेत में दौड़ाए करेंट से एक बालक की मौत, दूसरा गम्भीर | #NayaSaberaNetwork

पतंग लूटने में हुई घटना, परिवार में कोहराम
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज/जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के छताई कलां गांव में रविवार की देर शाम खेत में गिरी पतंग लेने पहुंचा बालक खेत में दौड़ रहे करेंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया। सोमवार की तड़के दूसरे बालक का शव उसी खेत से कुछ दूर मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार उक्त गाँव निवासी राम भुआल का सात वर्षीय पुत्र रोहन बांकेलाल यादव के खेत में गिरी पतंग को लेने पहुंचा। जहां खेत में तार लगाकर उसमें करेंट लगाया गया था। जिसकी चपेट में आकर वह गम्भीर रूप से झुलस गया। बालक की चीख पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं गाँव निवासी साधू यादव का आठ वर्षीय पुत्र विक्रम शाम से ही लापता था। जिसकी तलाश में जुटे परिवार के लोगों को विक्रम का शव सोमवार की भोर में बांकेलाल के खेत से कुछ दूर रघुराज सिंह के खेत में मिला। 
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मृत बालक भी करेंट से झुलसा बताया जाता है। परिजनों का आरोप है कि बालक की मौत के बाद उसके शव को दूसरे स्थान पर रखकर छुपाने का प्रयास किया गया है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मामले में क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार ने बताया कि रात ढाई बजे बालक के लापता होने की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था। सुबह में उसका शव मिलने पर खेत मालिक के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या में केस तरमीम कराकर कार्रवाही की जा रही है।वहीं कोतवाली पुलिस ने 363,304 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी। 

*मुंगराबादशाहपुर ब्लॉक प्रमुख चुनाव में ऐतिहासिक विजय श्री दिलाने पर मैं सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों, मित्रों का अभिनन्दन व आभार व्यक्त करता हूं, मैं आप सभी का आजीवन ऋणी रहूंगा : सत्येन्द्र सिंह फन्टू, नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*प्रवेश प्रारम्भ — निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) कॉलेज कोड-4866 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स — B.Pharma (Allopath), D.Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम, योग्यता-इण्टर (बायो/मैथ) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | कालेज कोड-4831 | नयनसण्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | # इलेक्ट्रिकल इन्जीनियरिंग | # इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रिानिक इन्जीनियरिंग| # सिविल इन्जीनियरिंग| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग ऑटोमोबाईल| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग प्रोडक्शन | # ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें| मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रू0 20,000 प्रतिवर्ष*
Ad
 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2WQ5XqB

Post a Comment

0 Comments