नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। पूर्वांचल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले अभिनेता, जस्ट डांस फाउंडेशन के फाउंडर, कोरियोग्राफर कृष्णा पंडित का म्यूजिक वीडियो सिंगल ट्रैक "घर आ जा परदेशी पार्ट 4" जल्द ही बंधन म्यूजिक बॉक्स के यूट्यूब चैनल पर लांच किया जाएगा। इसमें कृष्णा पंडित, अभिनेत्री सीमा ने शानदार अभिनय किया है। गीत - पवन, राजा ने लिखा है और सविता मौर्य गुँजन ने अपनी आवाज दी है।
डॉयरेक्टर - जिग्नेश मौर्य "भ्रमर, डीओपी सुशील माली, निर्माता खुशबू मिश्रा"गुड्डन, डिजिटल राजा यादव हैं। पंडित ने कहा कि हर एक सीन को अच्छे से निभाना ही कला है और इसी को निभाने में लगा हूं। मुझे उम्मीद है कि एक दिन सफलता जरूर मिलेगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3C7mQ06
0 Comments