Adsense

जौनपुर में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, चहुंओर फहराया गया तिरंगा | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
युवाओं से ही मिलेगा देश को सम्मान और गौरवः प्रो. एस. निर्मल मौर्य
कुलपति ने किया ध्वजारोहण, सुरक्षा बलों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने ध्वजारोहण किया। इसके पूर्व उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, वीर बहादुर सिंह, सरदार वल्लभ भाई पटेल समेत अन्य महापुरुषों की मूर्तियों पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अमृत महोत्सव पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने स्वतंत्रता संग्राम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बलिदानियों की गौरव गाथा का प्रतीक है स्वतंत्रता दिवस। उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव इस बात का प्रमाण है कि हमने 75 वर्षों में बहुत कुछ उन्नति की। उन्होंने कांस्य पदक विजेता भारतीय हाकी टीम के सदस्य व विश्वविद्यालय के छात्र ललित उपाध्याय को 5 लाख की सम्मान राशि खिलाड़ी सम्मान समारोह पर देने के लिए कुलाधिपति के पास प्रस्ताव भेजने को कहा। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ। तत्पश्चात् विवि के सुरक्षा गार्डों ने कुलपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। समारोह का संचालन अशोक सिंह ने किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय राय, कुलसचिव महेंद्र कुमार, उपकुलसचिव, समस्त सहायक कुलसचिव, चीफ प्राक्टर, चीफ वार्डन, समस्त संकायाध्यक्ष, समस्त विभागाध्यक्ष समेत शिक्षक, कर्मचारी और छात्र मौजूद थे।













जौनपुर में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, चहुंओर फहराया गया तिरंगा | #NayaSaberaNetwork


जनपद के समस्त प्रिंटिंग प्रेस क्षेत्र से जुड़े लोगों का संगठन जौनपुर प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ संगठन के उपाध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय जेसीज चौराहा स्थित कटरा में ध्वज फहराया गया। तत्पश्चात् उन्होंने प्रिंटिंग प्रेस से जुड़े व्यवसायियों एवं देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा आज हम सभी को अपने देश की प्रगति, विकास और तरक्की के लिए तन मन और धन से सदैव अपने राष्ट्र के प्रति निष्ठावान बने रहने हेतु संकल्प लेने का दिन है। संगठन के महामंत्री राजेन्द्र सिंह ने गणतंत्र दिवस पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के ही दिन हमारे देश में 15 अगस्त सन् 1947 हमारा देश स्वतंत्र हुआ था। साथ ही जनपद के तहसीलों शाहगंज, मड़ियाहूं, मछलीशहर, केराकत एवं बदलापुर में एसोसिएशन के शाखा के राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस मौके पर संरक्षक सदस्य उदित नारायण सिंह, सुरेन्द्र मोहन वर्मा, संतोष सिंह, संजय गुप्ता, राकेश सिंह, मो0 जफर, कोषाध्यक्ष शशिधर चौहान, इन्द्र नारायण सिंह, मोहन शुक्ल, धर्मेन्द्र सिंह, अनुपम राय, राजेश्वर सिंह, अजय साहू, ओम प्रकाश गुप्त, गोपेश उपाध्याय, राहुल प्रजापति सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनपद के प्रेस मालिक उपस्थित रहे।
टीम राष्ट्रवादी युवा द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला गया। नगर के लाइन बाजार स्थित कजगांव मोड़ से निकली यात्रा में अंकित ठाकुर, शिवेद्र सिंह, शिखर शुक्ला, विशेष सिंह, कार्तिकेय सिंह, सर्वेश सिंह, मंगलम त्यागी, गौतम गुप्ता, रिकी रघुवंशी सर्वेश पटेल, अवनीश, अमित सिंह बंटी, वेद सिंह, मनसिज, राज गौरव, शुभम प्रताप सिंह आदि शामिल रहे। अन्त में संस्थाध्यक्ष हेमंत श्रीवास्तव उर्फ विपुल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
नगर के बोदकरपुर स्थित मदरसा दारुल इरफान के कैम्पस के 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। झंडारोहण मदरसा के पूर्व प्रधानाचार्य वसीउल्लाह अंसारी ने किया। तत्पश्चात् बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर मुर्तजा हसन मदनी, अब्दुर्रहमान सलफी, जकाउल्लाह, नुरुल हुदा, अब्दुल्लाह, अकबर, समीउल्लाह, सरफराज, परवीन, उम्मे सलमा, शाहीन, सिबगतुल्लाह अंसारी, अब्दुर्रहीम, आरिफ अंसारी, परवेज, शमीम अंसारी आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में इंटेलेक्चुअल पब्लिक स्कूल बोदकरपुर में संस्था के प्रबंधक वसीउल्लाह अंसारी द्वारा झंडारोहण किया गया।
राष्ट्रीय लोकदल के स्थानीय कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर पार्टी पदाधिकारियों ने चिकित्सक साथियों के साथ झण्डारोहण किया। इस अवसर पर तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
करंजाकला क्षेत्र के जासोपुर गांव के कैम्प कार्यालय पर पन्ना लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जनकल्याण समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर संस्थापक/अध्यक्ष शिवा कुमार वर्मा ने ध्वजारोहण किया। साथ ही आजादी का अमृत महोत्सव ‘भारत माता की जय’ जयघोष के साथ स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों और देश की सीमाओं पर रक्षा करने वाले हमारे वीर सैनिकों को बारम्बार नमन किया। प्रत्येक भारतीय को गौरवान्वित करने वाले स्वतंत्रता दिवस की  सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। साथ ही उपस्थित सभी लोगों को मिठाइयां वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्रीन सिटी क्लीन सिटी अभियान के अध्यक्ष ओपी यादव, कलीम सिद्दीकी, अशोक भारती, विकास यादव, राजेश, रामनाथ, अन्नू, रेशू, शालिग्राम, हिमांशु वर्मा, युवराज वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। अन्त में संस्थापक/अध्यक्ष शिवा कुमार वर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
धर्मापुर क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में बने समाजवादी कुटिया पर 75वां स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कुटिया के संचालक ऋषि यादव ने बच्चों के साथ ध्वजारोहण किया जिसके बाद राष्ट्रगान के साथ प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर चंद्र यादव शिक्षक, पूर्व सैनिक ठाकुरदीन यादव, पूर्व सैनिक अनिल यादव, गुम्बानी यादव, रिंकू यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
राजेश स्नेह ट्रस्ट आफ एजुकेशन दिव्यांग बच्चों का स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र रूहट्टा में बड़े धूमधाम से मनाया गया। झंडारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया और प्रिंसी झा व आदित्य चौधरी द्वारा सभी बच्चों को टिफिन और बिस्किट का पैकेट वितरित किया गया। नवनीत श्रीवास्तव ने एक राष्ट्रीय गीत के माध्यम से वहां उपस्थित सभी मेहमानों और बच्चों को राष्ट्रवाद के प्रति प्रेरित किया। जनपद के साहू कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल गुप्त और सखी वेलफेयर फाउंडेशन की प्रीति गुप्ता ने अपने हाथों से सभी बच्चों को मिष्ठान और समोसे वितरित किया। डा. लल्लन विश्वकर्मा ने दिव्यांग बच्चों के कल्याण के लिए हरसंभव मदद करने का वादा किया। सुजीत अग्रहरी ने सभी बच्चों को कलम और कापी वितरित किया। श्रीमती किरन ने सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर अभिषेक मौर्य, सत्यम प्रजापति, ज्योति मौर्य, शैलेंद्र निषाद ,राजेश गुप्ता रिशु गुप्ता, लार्ड रौनक गुप्ता, रण बहादुर, शिवा वर्मा, अभिषेक गुप्ता, मुजम्मिल आदि लोग उपस्थित रहे।
मछलीशहर नगर के मोहल्ला कोतवाली में स्थित मदरसा अरबिया रियाजुल उलुम में 75वाँ स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सीरत कमेटी के सरपरस्त हाजी मोहम्मद इमरान खान ने ध्वजारोहण किया जिसके पश्चात स्वतंत्रता दिवस समारोह में बोलते हुए श्री खान ने कहा कि आज हमारा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है। इस अवसर पर अपने देश को सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक रूप से विकसित करने में अपना भरपूर योगदान देने का प्रण किया जाय। इस अवसर पर फैजान अहमद, रिजवान अहमद, नफीस अहमद, निशात अहमद सहित मदरसा के समस्त शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित रहे।
जलालपुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के रेहटी ग्राम में स्थित मदरसा चश्मये हयात में 75वाँ स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात स्वतंत्रता दिवस समारोह में बोलते हुए प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद ने कहा कि आज हमारा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मना रहा है। आइए हम सब लोग अमृत महोत्सव पर अपने देश को सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक रूप से विकसित करने में अपना भरपूर योगदान देने का प्रण करें। शिक्षक दिलशाद अहमद ने कहा कि सरकार द्वारा बताई गई गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने पास-पड़ोस के लोगों को टीका लगाने के लिए जागरूक करें। साफ सफाई के बारे में बच्चों और उनके अभिभावकों को भी जागरूक करते रहे। इस अवसर पर दिलशाद अहमद, हयातुल्लाह, तौफीक अहमद, नसीम अख्तर, निशात अहमद, शाहिद, कय्यूम, महमूद, मोहम्मद मूनीर, इकबाल, सेराज, कलीम, अलीम सहित मदरसा के समस्त शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित रहे।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा 15 अगस्त को पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें नगर के बच्चों को पौधे देकर और कुछ स्थान पर पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी क्रम में अध्यक्ष राजपथ जायसवाल, डा. एसएल गुप्ता, डा. डीके गुप्ता, डा. ज्ञानचंद चित्रवंशी, डा. फारूखी, मनोज, मनोज पांडेय, प्रवीण, एसके तिवारी के अलावा मनीष गुप्ता, राजेश सिंह सहित समस्त नागरिकों की उपस्थिति रही। अन्त में कार्यक्रम संयोजक रूपेश जायसवाल ने सभी लोगों का आभार प्रकट किया।
केराकत संवाददाता के अनुसार होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल छितौना विद्यालय प्रांगण में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया जहां ध्वजारोहण समारोह के मुख्य अतिथि कृष्णा कुमार जायसवाल गोलू नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी केराकत एवं महामंत्री नगर उद्योग व्यापार मंडल केराकत ने किया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। इसके उपरांत स्वस्तिका, मान्या, दीपशिखा, अराध्या, समृद्धि, सौभाग्य, सौम्या आदि बच्चों ने अनेकों मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक बृजेश जायसवाल ने किया। इस अवसर पर पंकज, विनीता, रंजना, मीना, प्रियंका, पूजा, नीलकमल आदि लोग उपस्थित रहे।
शाहगंज नगर के घास मंडी रोड स्थित गल्ला की दुकान पर झंडारोहण किया गया। बता दें कि नगर के घास मंडी रोड स्थित रविंद्र नाथ कोटेदार के गल्ले की दुकान पर कोटेदार रविंद्र नाथ के नेतृत्व में राम रजक ने झंडारोहण कर राष्ट्रगान गाया। वहीं राजाराम मौर्य ने मौजूद लोगों को मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा कराया।
शाहगंज क्षेत्र के हुसेनाबाद में शिव हनुमान मंदिर पर युवा संगठन समिति सहित समस्त ग्रामवासियों की मौजूदगी में देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इसके मुख्य अतिथि सत्यम विश्वकर्मा (प्रोजेक्ट इंजीनियर) उतर मध्य रेलवे प्रयागराज (इलाहाबाद) और विशिष्ट अतिथि राम कर और युवा संगठन समिति के कार्यकर्ता और छोटे-छोटे बच्चों एवं ग्रामवासियों के साथ ध्वजारोहण किया गया। साथ ही बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम किया। सभी अभिभावक बच्चों की देशभक्ति और देशप्रेम देखकर उत्साह से भर गये। उनके कार्य सफल बनाने का हरसंभव प्रयास किया।
जेसीआई शाहगंज सिटी ने 75वां स्वतंत्रता दिवस अनूठे तरीके से मनाया। इस अवसर पर राष्ट्रनिर्माण में किसानों की सर्वोपरि भूमिका को देखते हुए एक किसान के हाथों जेसीज बूथ पर ध्वजारोहण कराया गया। उक्त किसान को फावड़ा भेंट करके सम्मानित भी किया गया। वक्ताओं ने किसानों के हितों के प्रति समाज को जागरूक होने की अपील की। सचिव वीरेंद्र जायसवाल ने बताया कि संस्था ने 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह जेसीज चौक स्थित जेसी बूथ पर धूमधाम से मनाया। बिलारमऊ निवासी किसान राम अवध यादव ने ध्वजारोहण किया और सभी ने तिरंगे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान गाया। पूर्व अध्यक्ष कैलाश नाथ जायसवाल ने कहा कि किसान का हित सबसे सर्वोपरि होना चाहिए और इस दिशा में सार्थक प्रयास करके देश की प्रगति को रफ्तार दी जा सकती है। पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्त ने नई पीढ़ी के भीतर राष्ट्रभक्ति के जज्बे को जागृत करने की जरूरत पर जोर दिया। पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र दुबे ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के 75 साल होने पड़ यह विचार करने की आवश्यकता है कि समग्र विकास कैसे हो? निवर्तमान अध्यक्ष सौरभ सेठ ने कहा कि हम सभी को उपयुक्त प्राथमिकताओं को तय करना आवश्यक है, ताकि देश की प्रगति में जटिलता और अनियमितता न पैदा हो। अध्यक्ष अविनाश जायसवाल ने कहा कि किसान हमारी अर्थव्यवस्था की धड़कन हैं, इसलिए सबसे ज्यादा जरूरत उन पर ध्यान देने की है। उन्होंने किसान राम अवध यादव को फावड़ा भेंट किया और उनका सम्मान किया। अंत में मिष्ठान्न वितरण हुआ। कार्यक्रम में राम अवतार अग्रहरि, देवी प्रसाद चौरसिया, निर्भय जायसवाल, सर्वेश अग्रहरि, आशीष प्रीतम, अमित पांडेय, जेजे चेयरमैन हिमांशु गुप्ता, जेजे आर्यन गुप्ता, जेजे अश्विनी यादव मौजूद रहे।
सुइथाकला संवाददाता के अनुसार स्थानीय विकास खंड के सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, सरकारी दफ्तरों एवं विद्यालयों में हर्षोल्लास के वातावरण में 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। थाने में थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता के अमर शहीदों को नमन किया। गांधी स्मारक पी.जी. कालेज समोधपुर में प्राचार्य डा.रणजीत पाण्डेय ने ध्वजारोहण कर देश की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को नमन किया। भारतीय स्टेट बैंक पट्टीनरेन्द्रपुर में शाखा प्रबंधक सुरेश कुमार राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में डा. बब्बन प्रसाद, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टीनरेन्द्रपुर में चिकित्सा प्रभारी डा. रवीन्द्र चौरसिया, राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर में डा. आलोक सिंह पालीवाल तथा एसवीडी गुरूकुल महाविद्यालय दुमदुमा ऊंचगांव में प्रबंधक डा. उमेश चन्द्र तिवारी ने ध्वजारोहण कर वीर शहीदों को नमन किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालयों में ध्वजारोहण के क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुइथाकला में प्रधानाध्यापक पारसनाथ यादव, एकडला में हरिश्चन्द्र, भगासा में रवीन्द्र भाष्कर, सवायन में रमेश सिंह, सुइथाकला में अजय पाण्डेय, घमहा का पूरा में शिव कुमार यादव, ईशापुर में जनकधारी दूबे, अमावां खुर्द में उदय प्रताप सिंह, पलिया में गिरीश चन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता के वीर सपूतों को नमन किया।
चन्दवक संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के सेनापुर गांव में बने शहीद स्मारक पर स्वतन्त्रता दिवस पर क्षेत्रीय विधायक दिनेश चौधरी व उपजिलाधिकारी चंद्र प्रकाश पाठक ने शहीद स्तम्भ पर ध्वजारोहण कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। विधायक श्री चौधरी ने नवीनीकरण हुए शहीद स्तम्भ का फीता काटकर उद्घाटन किया। साथ ही शहीद स्तम्भ पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। शहीद स्तम्भ का दोबारा से हुये नवीनीकरण को देखकर उपस्थित रहे सभी लोगों ने ग्राम प्रधान अरविंद चौहान के कार्य को सराहना करते हुए बधाई दिया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सीएल तिवारी, भूतपूर्व कर्नल हर्षवर्धन सिंह, डोभी प्रमुख केडी सिंह, बबलू सिंह, ग्राम विकास अधिकारी आसिफ अंसारी, जयेश यादव, शादिक अंसारी, हल्का नेखपाल लेखपाल ब्रम्हानंद कौशिक, रेनू गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि अनील चौहान, ब्लाक के अधिकारी, कर्मचारी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
मुंगराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्वतन्त्रता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ धूमधाम के साथ मनायी गयी। इसी क्रम में थाना परिसर में प्रभारी सन्तोष शुक्ल ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित पुलिसकर्मियों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। विकास खण्ड मुख्यालय पर ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह एवं खण्ड बिकास अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आरपी सिंह, राघव महाविद्यालय में प्रबन्धक कपिलमुनि, सिटी पब्लिक स्कूल में प्रबन्धक, न्यू शक्ति कालेज में डायरेक्टर राजन सिंह, सार्वजनिक पीजी कालेज में ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह एवं प्राचार्य डा. बृजेश सिंह, सार्वजनिक इन्टर कालेज में प्रबन्धक एवं ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह एवं प्रधानाचार्य विनोद सिंह, धर्मा देवी महाविद्यालय में प्रबन्धक राजेश तिवारी, हैप्पी मॉडल स्कूल में प्रधानाचार्य राज बाला सिंह, साधू महराज विद्यालय में प्रबन्धक भागवत प्रसाद त्रिपाठी, माँ कमला देवी इंटर कालेज एवं महाविद्यालय में संचालक मुकुन्द प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया। नगर में उत्साही युवाओं द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्य धरम सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा भी निकाली गयी जो नगर में भ्रमण करते हुए नई बाजार वहां से सुजानगंज बाईपास रोड होते हुए सार्वजनिक इंटर कालेज में पहुँचकर समाप्त हुई। इसी प्रकार सरकारी एवं अर्धसरकारी संस्थानों और निजी संस्थानों सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित अभिनव स्टील प्रा0 लिमिटेड पर चेयरमैन फूलचन्द्र यादव एवं प्रबन्धक दिलीप खूटियां सहित अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर उनके प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जनपदीय संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad

*समाजसेवी/भाजपा नेता जौनपुर ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/37PFxax

Post a Comment

0 Comments