नया सबेरा नेटवर्क
तेजी बाजार | क्षेत्र के गोठवा / भटौली में आज प्रातः सांप काटने से एक युवक की मौत हो गई जिसका नाम मुनील उम्र 23 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम कृपाल गौतम उनके बड़े बेटे का नाम सुनील गौतम उम्र 27 वर्ष छोटे बेटे नवीन उम्र 18 वर्ष बताया जा रहा है वह तीन भाई और दो बहन थे रात में अपने छप्पर में सोया हुआ था |जहां से उसे सांप बिस्तर आकर डस लिया लिया जब उसे इस बात का पता चला तब वह परिजनों को बताया परिजन आनन-फानन में झाड़-फूंक कराने के लिए मिरशादपुर ले गए जहां उन्होंने झाड़-फूंक व दवा पिलाकर छोड़ दिया ये लोग घर लेकर चले आए अचानक सुबह होते होते उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तत्काल 108 नंबर पर सूचित करने पर पहुंचे और पुलिस की मदद से उसे निकटतम सीएससी महाराजगंज लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया |और पोस्टमार्टम के लिए जौनपुर भेज दिया गया इस मौके पर गोठवा के प्रधान पति जीतलाल व पूर्व प्रधान समर बहादुर यादव छोटेलाल दिनेश यादव सुरेश मास्टर मानसिंह आदि लोग मौके पर मौजूद रहे| और परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3A79ezS
Tags
recent