नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर । समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव के निर्देश पर समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष रजनीश मिश्रा ने जिलाधिकारी द्वारा पत्र के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को पत्रक भेजा पत्रक में कोरोना वायरस से अधिक रूप से टूट चुके अभिभावकों के पाले में निजी स्कूल संचालकों द्वारा जिस हिसाब से शुल्क वृद्धि किया गया हैं यह नाइंसाफी है ऐसे शुल्क से बाज आए निजी स्कूल नहीं तो उसके खिलाफ समाजवादी छात्र सभा बड़ा आंदोलन सरकार के खिलाफ करने को बाध्य होगा समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष रजनीश मिश्रा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट में दिए गए अपने हलफनामे में कहा है कि निजी स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ले रहे हैं, अन्य कोई फीस नहीं ले रहे हैं जबकि दूसरी तरफ निजी स्कूल अनेक बहाने लगा कर के मनमानी फीस वसूल कर रहे हैं और अध्यापकों को उनका तनख्वाह भी नहीं दे रहे हैं यह सरासर गलत है अभिभावकों के साथ अन्याय है यदि सरकार द्वारा शुल्क वृद्धि वापस नहीं हुई तो प्रदेश सरकार व निजी विद्यालयों के खिलाफ समाजवादी छात्र सभा जौनपुर आंदोलन करेगी वहीं तिलकधारी महाविद्यालय के छात्र नेता शिवा यादव ने कहा कि छात्र के अभिभावक से स्कूल, कॉलेज, विद्यालय के प्रबंधक मनमानी फिस वसूल रहे हैं कोरोना काल में विद्यालय नहीं चल रहा है फिर भी अभिभावकों से फिस वसुला जा रहा है जो बहुत ही गलत है शिक्षा के बाजारीकरण को रोकने के लिए सभी लोग को एकजुट होकर सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है नहीं तो यह सरकार शिक्षा को भी पूरी तरह से प्राइवेटीशन देगी ज्ञापन सौंपने में अनुज यादव, शैलेश यादव, विनोद शर्मा, अमित यादव, अमित शुक्ला, राहुल, रोहित,अजय रहे ।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3C9bxnT
Tags
recent