Adsense

नदी में मिली मां दुर्गा की मूर्ति | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। गोमती नदी में मछली पकड़ते समय निकली माँ दुर्गा की प्रतिमा को पुलिस ने शनिवार की सुबह सरोजबड़ेवर गांव में पहुंचकर अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि मूर्ति को कब्जे में लेने के लिये पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। थाना में मूर्ति आने के बाद दूर दराज से लोग दर्शन के लिये पहुंचने लगे। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मछली पकड़ते समय महादेवा घाट किला के पास मछुआरों की जाल में पीली धातु की मां दुर्गा की 10 भुजाओं वाली मूर्ति फंस गयी। मूर्ति देख गांव में हर्ष व्याप्त हो गया। मूर्ति मिलने का समाचार जंगल में आग की तरह चारों तरफ फैल गयी। लोगों का कहना था कि यह मूर्ति अष्टधातु की है और काफी पुरानी है। लोग जयकारे लगाते मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ प्रारंभ कर दिये। शनिवार की सुबह जानकारी होने पर लोग माँ दुर्गा जी के दर्शन के लिये जाने लगी। इसी दौरान कुसरना गांव से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे युवा मूर्ति मिलने के स्थान को अपने गांव का बताकर मूर्ति मांगने लगे लेकिन तब तक पुलिस मौके पर पहुंच गई। दो घंटे की काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मूर्ति को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि पीली धातु की डेढ़ फुट लम्बी और डेढ़ फुट चौड़ी मां दुर्गा की प्रतिमा नदी में मछुआरों के जाल में मछली पकड़ते समय मिली, उसे बरामद कर लिया गया है। उच्चाधिकारियों और पुरातत्व विभाग को सूचना दे दी गयी है। मूर्ति अष्टधातु की है अथवा नहीं, इसकी जांच के लिये वाराणसी भेजा जायेगा।

*#5thAnniversary : युवा पत्रकार जयप्रकाश तिवारी की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज मिश्र की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3AjAVFH

Post a Comment

0 Comments