अधेड़ को उसके साथियों ने ही पीटकर उतारा मौत के घाट | #NayaSaberaNetwork



पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का दर्ज किया मुकदमा
नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकलां (जौनपुर): सरपतहां थाना क्षेत्र के अरसियां गांव में सोमवार रात 10 बजे अधेड़ को उसके साथियों ने ही पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घायल अधेड़  की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पत्नी चंद्रावती की तहरीर पर गांव के ही दो लोगों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  
राजेंद्र उर्फ सुकुड़ी राजभर (45) रात 10 बजे अरसियां बाजार से घर जा रहा था। रास्ते में मनीराम वनवासी देर रात अर्सिया बाजार से सब्जी लेकर घर आ रहा था।रास्ते मे घर के पास अचानक पीछे से आए गांव के ही जगदीश उर्फ जग्गा विश्वकर्मा व सभाजीत यादव जो उसके दोस्त बताए जाते हैं। उसके ऊपर लाठी-डंडे से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोरगुल सुनकर वहां  पहुंचे झिन्नू वनवासी ने मामले की सूचना पीड़ित के घर पर दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे उसके परिजन उसे लेकर शाहगंज एक निजी अस्पताल गए। जहां मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। 
कथित तौर पर आठ साल पहले एक जमीनी विवाद में तीनों की आपस में मारपीट हुई थी जिसमें दोनों पक्ष घायल हुए थे। जिसका मुकदमा न्यायालय में अभी भी विचाराधीन है।मृतक दो लड़कियों समेत छः बच्चों का पिता था,जब कि पत्नी चंद्रावती आठ माह के गर्भ से है।उक्त मामले में क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दिया गया है।शीघ्र  आरोपी गिरफ्त में होंगे।

*#5thAnniversary : जौनपुर के जनप्रिय भाजपा नेता पुष्पेंद्र सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


*#5thAnniversary : जिला पंचायत सदस्य जौनपुर एवं जलालपुर के व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन गुप्ता की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ilzBw1
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534