पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का दर्ज किया मुकदमा
नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकलां (जौनपुर): सरपतहां थाना क्षेत्र के अरसियां गांव में सोमवार रात 10 बजे अधेड़ को उसके साथियों ने ही पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घायल अधेड़ की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पत्नी चंद्रावती की तहरीर पर गांव के ही दो लोगों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राजेंद्र उर्फ सुकुड़ी राजभर (45) रात 10 बजे अरसियां बाजार से घर जा रहा था। रास्ते में मनीराम वनवासी देर रात अर्सिया बाजार से सब्जी लेकर घर आ रहा था।रास्ते मे घर के पास अचानक पीछे से आए गांव के ही जगदीश उर्फ जग्गा विश्वकर्मा व सभाजीत यादव जो उसके दोस्त बताए जाते हैं। उसके ऊपर लाठी-डंडे से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोरगुल सुनकर वहां पहुंचे झिन्नू वनवासी ने मामले की सूचना पीड़ित के घर पर दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे उसके परिजन उसे लेकर शाहगंज एक निजी अस्पताल गए। जहां मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई।
कथित तौर पर आठ साल पहले एक जमीनी विवाद में तीनों की आपस में मारपीट हुई थी जिसमें दोनों पक्ष घायल हुए थे। जिसका मुकदमा न्यायालय में अभी भी विचाराधीन है।मृतक दो लड़कियों समेत छः बच्चों का पिता था,जब कि पत्नी चंद्रावती आठ माह के गर्भ से है।उक्त मामले में क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दिया गया है।शीघ्र आरोपी गिरफ्त में होंगे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ilzBw1
Tags
recent