नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। संत निरंकारी मिशन द्वारा 'अर्बन ट्री कलस्टर' अभियान का शुभारंभ किया गया। 'वननेस वन' नाम की परीयोजना को सत्गुरु माता सुदीक्षा के आशीर्वाद से संपूर्ण भारत में 22 राज्यों के 280 शहरों मे चयनित लगभग 350 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें लगभग 1,50,000 पौधों का रोपड़ किया गया। भविष्य में इनकी संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। इस महाअभियान के अंतर्गत सोमवार को जोन नं 63 के पट्टटी नरेंद्रपुर ईसापुर स्थित श्री सूर्यपाल गंगा प्रसाद सिंह न्यू मार्डन पब्लिक स्कूल के परिसर में पौधरोपण का उद्घाटन जोनल इंचार्ज मानिक चन्द तिवारी द्वारा पौधा लगाकर किया गया। इस महाअभियान मे स्कूल के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, संत निरंकारी मिशन के क्षेत्रीय संचालक, सेवादल के भाई बहन व श्रद्धालु भक्तों ने भरपूर योगदान दिया। इस अभियान का शुभारंभ करते हुए सतगुरु माता सुदीक्षा ने कहा कि धरती पर इसका संतुलन बनाने के लिए हमें स्थान स्थान पर वनों का निर्माण करना आवश्यक है जिससे कि अधिक मात्रा में ऑक्सीजन का निर्माण हो जिससे शुद्ध वायु प्राप्त हो सके। जिस प्रकार 'वननेस वन' का स्वरूप अनेकता में एकता का दृश्य प्रस्तुत करता है उसी प्रकार मानव को भी समस्त भेदभाव को भूलाकर शांतिपूर्ण सह अस्तित्व के भाव में रहकर संसार को निखारते चले जाना है। उन्होंने वल्र्ड सीनियर सिटीजन डे का जिक्र करते हुए उदाहरण दिया कि जिस प्रकार बडे़, बुर्जुगों का आशीष हमारे लिए अनिवार्य है उसी प्रकार से वृक्ष भी हमारे जीवन के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। संत निरंकारी मिशन के सेवादार वृक्षों को लगाने के उपरांत तीन वर्षों तक निरंतर उनकी देखभाल भी करेंगे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2ULlh7a
Tags
recent