नया सबेरा नेटवर्क
रमेश चंद्र यादव
जफराबाद, जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक अंतर्गत समोपुर कला गांव में वर्षों से रास्ते के अभाव में लोग बरसात के दिनों में कीचड़ में आवागमन करने पर मजबूर थे। वहीं उक्त गांवसभा के प्रधान लाल बहादुर यादव उर्फ लल्लू के प्रयास से गांव में अधूरे पर मार्गों को इंटरलॉकिंग कराकर वहां की जनता को काफी राहत पहुंचाई गयी। बताया जाता है कि कई वर्षों से उक्त गांव के यादव बस्ती के शेखर यादव के मकान से साहेब लाल कोटेदार के मकान तक रास्ता इतना गड़बड़ था कि उससे होकर लोग आने-जाने में कतराते थे। इतना ही नहीं, काफी दिनों से उक्त गांवसभा में कई प्रधान बागडोर संभाले लेकिन इसके बाद भी उक्त बस्ती के रास्ते पर ध्यान नहीं दिये। ऐसे में वह रास्ता कई वर्षों से अपनी बदहाली पर आंसू बहाते हुए एक अच्छे प्रतिनिधि का इंतजार कर रहा था जो लाल बहादुर यादव उर्फ लल्लू के रूप में मिल ही गया। गांवसभा की बागडोर संभालते हुए श्री यादव ने उस गांव की जनता को प्रथम वरीयता देते हुए उस बस्ती का रास्ता ठीक करा दिया जहां आज लोग कीचड़ से निकलकर इंटरलॉकिंग के रास्ते पर आवागमन कर रहे हैं। इस बाबत गांव की जनता ने बताया कि हमें पहले ही ऐसे प्रधान को अपने गांवसभा का प्रतिनिधि चुनना चाहिये था। हम लोगों ने काफी भूल किया परंतु अब ऐसी भूल नहीं होगी। हम जैसा चाहते थे, हमारे भी वैसा ही गांवसभा का प्रधान मिला है। हम भविष्य में ऐसे प्रधान को कभी खोना नहीं चाहेंगे। नागरिकों ने यह भी बताया कि अपने अथक प्रयासों से लाल बहादुर यादव गांव में खड़ंजा, इंटरलॉकिंग, आवास, शौचालय आदि शासन से मिलने वाली अन्य सुविधाओं से गांवसभा में किसी प्रकार का नागरिकों को वंचित नहीं किया। वहीं ग्रामसभा समोपुर कला को लाल बहादुर यादव ने अपनी कला से तस्वीर बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3yd6IXD
0 Comments