Adsense

प्रभाकर सिंह ने कृपाशंकर सिंह व मालती सिंह को शाल पहनाकर जन्मदिन की दी बधाई | #NayaSaberaNetwork



महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह के जन्मदिन के अवसर पर उनका अभिनंदन करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी


नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने अपना जन्मदिन महाराष्ट्र में आई बाढ़ और बारिश के कारण  इस आपदा में महाराष्ट्र के कुछ जिलों में भारी तबाही से हुए नागरिकों के नुकसान को देखते हुए ना मनाने का ऐलान किए और उन्होंने अपना जन्मदिन जिस तरह से हर साल हजारों समर्थकों के बीच केक काटकर मनाया करते थे इस साल पूर्ण रूप से उन्होंने जन्मदिन अपना नहीं मनाया और समर्थकों में उन्होंने संदेश दिया कि महाराष्ट्र में आए इस आपदा के दौरान मेरे चाहने वाले शुभचिंतक इस आपदा में हर तरह से महाराष्ट्र के हमारे आपदा में फंसे हुए भाइयों का मदद करें उन्होंने पांच ट्रक यहां से जरूरत के सामान1000 साइकिल भी भेजवाई आज उनके आवास पर उनके चाहने वालों में से एक बेलापुर से उत्तर भारतीय समाज के प्रतिष्ठित सम्मानित उद्योगपति प्रभाकर सिंह ने उन्हें और उनकी धर्मपत्नी मालती सिंह को साल व पुष्पगुच्छ देकर उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि कृपाशंकर सिंह जीने जो फैसला लिया जन्मदिन ना माने का यह तारीफ के योग्य है ऐसे आपदा की घड़ी में हजारों समर्थकों को जन्मदिन के दिन ऑफिस कार्यालय पर जन्मदिन ना मनाने का संदेश देते हुए उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों की मदद करने का जो संदेश दिया है इसके लिए हम कृपाशंकर सिंह के तहे दिल से आभारी हैं और इनके संदेश को अपना पालन मानते हुए इस आपदा के घड़ी में हम हर तरह से सहयोग देने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर इनके खड़े रहेंगे ऐसा आज प्रभाकर सिंह ने कृपाशंकर सिंह के जन्मदिन पर बातें कहीं।
  महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह के जन्मदिन के अवसर पर उनका अभिनंदन करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। संस्था के चेयरमैन डॉ किशोर सिंह के नेतृत्व में संस्था के कार्याध्यक्ष आचार्य धर्मेंद्र मिश्रा, महासचिव शिवपूजन पांडे, उपाध्यक्ष मानिकचंद यादव तथा संगठन मंत्री मुख्याध्यापक सुरेंद्र पांडे ने बांद्रा पूर्व स्थित कृपाशंकर सिंह के कार्यालय में जाकर पुष्पगुच्छ तथा अंगवस्त्र से उनका अभिनंदन करते हुए बधाई दी। कृपाशंकर सिंह ने संस्था का आभार व्यक्त किया।

*#5thAnniversary : माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : प्राथमिक शिक्षक संघ, डोभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2WJzPor

Post a Comment

0 Comments