नया सबेरा नेटवर्क
तिघरा गांव में आल इंडिया महफिल सम्पन्न
खुटहन, जौनपुर। अन्जुमन पैगामे हुसैनी के तत्वावधान में स्थानीय ब्लाक के ग्राम तिघरा में ऑल इंडिया महफिल जश्ने मिदहते अहलेबैत सम्पन्न हुई। जिसमें पूरी रात राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय शायरों ने अपने कलाम पेश किया। महफिल का आगाज शनिवार की देर रात तिलावते कलाम पाक से हुआ। जिसके बाद मौलाना जीशान अली आजमी ने तकरीर किया और बताया कि अहलेबैत से मोहब्बत ईमान की निशानी है। जिसने अहलेबैत से मुहब्बत की उसके लिये अल्लाह हर मुश्किल आसान करता है। बाद में महफिल में शायरे अहलेबैत सलीम बलरामपुरी, मीसम गोपालपुरी, मारूफ सिरसीवी, नायाब बलियावी, आमिर फैजाबादी, मुदस्सिर जौनपुरी, शबरोज कानपुरी, शम्स तबरेज, जेना जफराबादी, वकार सुल्तानपुरी, सज्जाद हल्लौरी, जसवंत चौधरी व अन्य शायरों ने इस महफिल में नजरानए अकीदत पेश किया। संचालन अंर्तराष्ट्रीय नाजिम किरतास करबालाई ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि मो. एबाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, फरहत अब्बास प्रदेश सचिव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, जीशान हैदर शाहजियारपुर आजमगढ़, डा. दायम रजा, मौलाना रजा अब्बास, मौलाना सैय्यद कासिम अब्बास, आसिफ रजा खान, पत्रकार सैय्यद हसनैन कमर दीपू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज को अन्जुमन पैगामें हुसैनी द्वारा सम्मानित किया गया। अन्जुमन के सदर कुमैल खान, सिक्रेटरी इम्तेयाज खान, महफिल के कन्वीनर हैदर भाई और खजांची जहीर खान उर्फ बाबू खान ने लोगों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। इस मौके पर मौलाना शौकत नरवारी, मौलाना हसन अकबर, आरिफ हुसैनी पत्रकार, युवा सपा नेता रिजवान हैदर राजा, जैन अब्बास, नायाब हसन सोनू, वकील हसन खान, शब्बीर हसन खान, सैय्यद अनवर हुसैन, शौकत अली खान, मुजाहिद हुसैन, हादी हसन, मीसम खान, रईस खान, नौशाद खान, नफीस खान, कासिद अब्बास, जमन अब्बास, इमरान, कमर अली, मिन्टू, अमीर, बबलू आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3fLikdV
Tags
recent