नया सबेरा नेटवर्क
थानागद्दी,जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के रतनुपुर बाजार स्थित एक मोबाइल की दुकान से चोरो ने सत्तर हजार कीमत के मोबाइल व लैपटॉप सहित छह हजार नगद चुरा ले गए। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की रात रतनुपुर बाजार निवासी रामवृक्ष राम अपने दुकान के पिछले हिस्से में आवास बना कर रहते है। रात में रामवृक्ष अपने स्वजनों के साथ सोया हुआ था। चोर पिछले दरवाजे को खोलकर दुकान में घुस गए और उसमे रखा एक लैपटॉप, नौ कीपैड फ़ोन,एक एंड्रायड फ़ोन,एक घड़ी, दो सोलर पैनल सहित गल्ले में रखा छह हजार नगद चुरा ले गए। शुक्रवार की सुबह में जब रामवृक्ष राम सो कर जगे तो देखा दुकान का दरवाजा खुला पड़ा था। अंदर जाकर देखा सब समान गायब था पीडि़त ने चोरी की सूचना पुलिस को दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3sTvk6B
0 Comments