नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर। मीरा-भायंदर की प्रतिष्ठित सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था ' नोबल फॉउंडेशन ' द्वारा आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता-दिवस के शुभ अवसर पर देश के शहीदों-क्रांतिकारियों, देशभक्तों की स्मृति में भायंदर ( पूर्व ) स्थित केबिन रोड पर व्याप्त वेंकटेश नगर के मथुरा अपार्टमेंट में ' धर्मादाय दवाखाना ' एवं ' पैथोलॉजी लेबोरेटरी ' का उदघाटन किया ' अल-केन इंटरनेशनल कंपनी ' के मालिक कर्मठ समाजसेवक विजय पारीख ने। इस अवसर पर ' अन्याय विरोधी संघर्ष समिति ' के अध्यक्ष सुभाष पांडेय विशेष रूप से उपस्थित थे। ज्ञात हो कि, उक्त कार्यक्रम ' नोबल फॉउंडेशन ' के संस्थापक अध्यक्ष विजय पारीख ने सरकारी नियमों को ध्यान में रखकर किया है। इस रियायती दवाखाना व पैथोलॉजी का संचालन डॉ. कविता पाटील कर रही हैं। इससे पहले भायंदर ( पश्चिम ) में शिवसेना गली में संस्था द्वारा ग़रीब, जरूरतमंदों के लिए दवाखाना एवं पैथोलॉजी ' अल-कैन एक्सपोर्ट ' के मालिक विजय पारीख द्वारा संचालित है तथा ' कोविड पेशेंटों के लिए ' अल-कैन ऑक्सिकिट ऑक्सीजन सिलेंडर भी लोगों के लिए कोविडकाल में ' अल -कैन ' द्वारा मुहैया किया जा रहा है। इस अवसर पर शहर के जागरूक नागरिक, नगरसेवक, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में ' नोबल फॉउंडेशन ' के कार्यकर्ताओं में संजय चंदाराणा, अनिल जॉनी, विजय शाह, पूनम गावड़े, अन्नू, संगीता, रत्ना, अक्षय, पूजा, विष्णु पारीख, नंदा जानी, हेतल पारीख, ज्योत्स्ना कंसारा आदि ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3iLBKBd
Tags
recent