नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में लॉकडाउन के बावजूद, सभी प्रकार की शिक्षा दी जा रही है। शिक्षणाधिकारी राजू तड़वी के मार्गदर्शन में बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यानुभव विभाग द्वारा बच्चों बच्चों के कलात्मक विकास की दिशा में उद्बोधन वर्ग चलाए जा रहे हैं। 5 अगस्त को कार्यानुभव विभाग द्वारा एच पूर्व, एच पश्चिम, के पूर्व तथा के पश्चिम विभाग के बच्चों के लिए ऑनलाइन उद्बोधन केंद्र क्रमांक 3 का आयोजन किया गया। पश्चिमी उपनगर की उपशिक्षणाधिकारी सुजाता खरे प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में सभी 4 वार्डों के 300 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। कार्यानुभव विभाग की निदेशक तृप्ति पेडणेकर ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। सभी वार्डों के प्रशासकीय अधिकारी तथा अनेक शिक्षकों ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन मीना बोन्हाडे ने किया। पूनम आक्रे ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। पूजा अडसूल ने पीपीटी के माध्यम से विभिन्न प्रकार की राखियों का प्रस्तुतीकरण किया। मनीषा अडसुल ने आभार व्यक्त किया। ऋतुजा कसबे की पसायदान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rYOR5l
Tags
recent