नया सबेरा नेटवर्क
बचपन में ही बच्चों की समस्याओं पर दें ध्यानः डा. अवनीश
जौनपुर। लगातार 2 वर्षों से जिला अस्पताल में सेवा दे रहे हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में आने के बाद मरीजों की सेवा करने का अवसर मिला। बड़ों के साथ बच्चों की भी सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्री सिंह ने बताया कि जब जिला अस्पताल में सीटीवी करना शुरू किया तो जिले के साथ अन्य जिलों के अभिभावक भी आने लगे, जो अपने बच्चों के टेढ़े मेढ़े पैरों को लेकर काफी परेशान रहते थे लेकिन सिर्फ चार हफ्तों में ही उन बच्चों का इलाज किया गया तो अभिभावकों के चेहरे पर एक अलग तरह की खुशी देखने को मिली। अभिभावकों ने बताया कि बहुत से हॉस्पिटल में दौड़ चुके थे परंतु कोई ज्यादा फायदा नहीं मिल सका। डा. अवनीश कुमार सिंह के इलाज से अपने बच्चों के टेढ़े पैर को सीधा देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। डा. सिंह ने बताया कि अगर बचपन में ही बच्चों की समस्याओं पर ध्यान दे दिया जाए तो उनकी समस्यायें काफी कम हो जायेगी।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3jCPxcv
Tags
recent