| #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
नई दिल्ली । यूपी और कोटा से गिरफ्तार किए गए छह आतंकियों से बुधवार को दिल्ली पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों ने पूछताछ शुरू कर दी है। आज ही अदालत ने उन्हें 14 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा है।
अलग-अलग जगहों से एक साथ किए गए थे गिरफ्तार।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को दिल्ली से छह आतंकियों को गिरफ्तार किया था। ये लोग दशहरा और दीपावली के मौके पर दिल्ली, महाराष्ट्र व यूपी को दहलाने की साजिश रच रहे थे। पता चला है कि इनमें से दो आतंकी हाल में पाकिस्तान से प्रशिक्षण लेकर लौटे हैं।
केंद्रीय एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक टीम बनाई थी जिसने एक साथ कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाकर छापेमारी की और एक-एक कर छह आतंकियों को धर दबोचा।
वहीं, आज सुबह मुंबई पुलिस और अपराध शाखा ने मिलकर एक ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि इस एजेंट के उन आतंकियों के साथ संबंध हैं और बीते 13 सितंबर को इसी ने एक आतंकी के दिल्ली जाने के लिए ट्रेन की टिकट बुक की थी। महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलिप पाटिल ने कहा कि मैंने इस मामले में एक बैठक बुलाई है। इसमें महाराष्ट्र एटीएस चीफ, डीजीपी संजय पाण्डेय और मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगरले मौजूद रहेंगे।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया है कि यह आतंकियों का एक मोड्यूल का पर्दाफाश हुआ है। शुरूआती जांच में ये बात सामने आ रही है कि आतंकियों के कई मोड्यूल अभी देश में हैं। देश में 15 से 20 आतंकी और हो सकते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि और आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे देश में दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार आतंकियों ने शुरूआती पूछताछ में खुलासा किया है कि उनको देश में दिल्ली समेत मेट्रो शहरों में सीरियल बम धमाके करने थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3AhWmY8
0 Comments