नया सबेरा नेटवर्क
पीलीभीत । उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता को लेकर आपत्तिजनक भाषण देने के मामले में एसपी नेता राजपाल कश्यप पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
15 सितंबर को समाजवादी पार्टी की ओर से पूरे प्रदेश में निकाली जा रही सामाजिक न्याय यात्रा पीलीभीत पहुंची थी। जहां शहर के एक निजी बारात घर में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया था। सम्मेलन में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने योगी आदित्यनाथ के अब्बा जान वाले बयान पर पलटवार किया था।
पलटवार करते हुए राजपाल कश्यप ने जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा था कि किसी को पता है, योगी आदित्यनाथ के पिता का नाम क्या है? इसके बाद राजपाल कश्यप ने कहा कि गूगल करके देख लिया जाए तो चुनावी शपथ पत्र में योगी
आदित्यनाथ ने अपने पिता का नाम अवैद्यनाथ दिखाया है। राजपाल कश्यप ने कहा था कि जिसके पिता ही अवैध हो तो वह किसी को कुछ भी कह सकता है।
आदित्यनाथ ने अपने पिता का नाम अवैद्यनाथ दिखाया है। राजपाल कश्यप ने कहा था कि जिसके पिता ही अवैध हो तो वह किसी को कुछ भी कह सकता है।
उन्होंने कहा था कि अगर योगी आदित्यनाथ उनकी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के खिलाफ टिप्पणी करेंगे तो वह भी चुप नहीं रहेंगे। साथ ही योगी आदित्यनाथ की कार्रवाई से नहीं डरने की बात भी एसपी नेता ने भरे मंच से की थी। पूरा मामला संज्ञान में आने के बाद पीलीभीत में बीजेपी के जिला महामंत्री महादेव गायन की तहरीर पर शहर के सुनगढ़ी थाने में एसपी नेता पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, एसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि बीजेपी के कार्यकर्ता से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2XjhCye
0 Comments