नया सबेरा नेटवर्क
एटीएम हैक कर एक करोड़ 14 लाख रु पये निकालने आरोप
छलीशहर,जौनपुर। बुधवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के वि·ापालपुर गाँव पहुँची छत्तीसगढ़ पुलिस ने एटीएम का सर्वर हैक कर करोड़ो रूपये का गबन करने के मामले में बीडीसी सदस्य को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपित युवक को कोतवाली लेकर पहुंची टीम ने कागजी कार्यवाही पूरी कर अपने साथ छत्तीसगढ़ लेकर चली गई। जानकारी के अनुसार मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के वि·ापालपुर गांव निवासी सुरेंद्र कुमार बिंद पर छत्तीसगढ़ में कवर्धा थाने में एटीएम का सर्वर हैक कर एक करोड़ 14 लाख रु पये एटीएम से निकाल लेने का मामला दर्ज था। छत्तीसगढ़ पुलिस के एसआई नवरत्न सिंह ने अपनी टीम व स्थानी कोतवाली की पुलिस की सहायता से आरोपित बीडीसी सदस्य को घर से गिरफ्तार कर लिया। छत्तीसगढ़ कवर्धा थाने के एसआई नवरत्न सिंह के अनुसार उक्त आरोपित अपने गिरोह के साथ सर्वर हैक कर एटीएम से लाखों रु पये निकाल लेता था। किसी बैंक को कानो कान भनक भी नही लगती थी। उन्होंने बताया उक्त आरोपी की पुलिस लगातार खोजबीन में जुटी थी। सूत्रों से सूचना मिली आरोपी अपने पैतृक घर पर मौजूद है। जिसके बाद सुबह घर से दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले के बाबत प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एटीएम फ्रॉड के मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने वि·ापालपुर गांव से एक आरोपित को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। बीडीसी सदस्य की गिरफ्तारी को लेकर गाँव मे भी तमाम तरह की चर्चाएं चल रही है। लोग इतना बड़ा फ्राड करने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनने को अपनी गलती समझ रहे है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2XEZa34
Tags
recent