Adsense

अनिल गुप्ता पुनः बने साहू कल्याण समिति के अध्यक्ष | #NayaSaberaNetwork

अनिल गुप्ता पुनः बने साहू कल्याण समिति के अध्यक्ष | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
समिति द्वारा "आजादी का अमृत महोत्सव" 2 अक्टूबर को आयोजित
जौनपुर। साहू धर्मशाला के सभागार में रविवार की देर शाम साहू कल्याण समिति (साहू क्लब) जौनपुर की आमसभा की बैठक संपन्न हुई, जिसमें वर्तमान अध्यक्ष अनिल गुप्ता को आगामी वर्ष 2022-23 के लिए सर्वसम्मति से पुनः अध्यक्ष चुना गया। बैठक में इंजी रमेश चंद गुप्त ने अनिल गुप्ता के अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव किया, जिसका साहू धर्मशाला के अध्यक्ष घनश्याम साहू, निवर्तमान अध्यक्ष सतीश चंद गुप्ता, एडवोकेट प्रशांत गुप्ता सहित समस्त सदन ने ध्वनिमत से समर्थन किया। साहू कल्याण समिति के इस बैठक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म जयंती 2 अक्टूबर को साहू धर्मशाला के सभागार में स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष में "आजादी का अमृत महोत्सव" समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजकुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता (नलकूप) जौनपुर, विशिष्ट अतिथि द्वय श्री जितेंद्र गुप्ता, असिस्टेंट कमिश्नर (जीएसटी) तथा डॉ संतोष कुमार गुप्ता, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, सुल्तानपुर होंगे। सभा का संचालन डॉ मिशोरी लाल गुप्त ने किया। इस अवसर पर डॉ चंद्रसेन गुप्त, जिया राम साहू, विजय गुप्ता अध्यापक, लालजी गुप्ता, जगदीश प्रसाद, शिव शंकर मुन्ना, राजेश गुप्ता पत्रकार, संजय गुप्ता एडवोकेट, संतोष गुप्ता, अनिल गुप्ता एडवोकेट, पवन साहू बाबाजी, शिव कुमार साहू, सुधांशू गुप्ता, श्रीनाथ गुप्ता एडवोकेट, पवन साहू रसूलाबाद, प्रदीप कुमार, मनोज गुप्ता, धीरज साहू, अनाज संघ के योगेश गुप्ता, ज्ञानेंद्र गुप्ता, कृष्णा जी, तारा शंकर साहू, योगेश साहू, सिद्धार्थ गुप्ता, अवधेश गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

*Ad : रामबली सेठ आभूषण भंडार (मड़ियाहूं वाले) वापसी में 0% कटौती. 75% (18kt.) का ही दाम लगेगा. 91.6% (22kt.) हैं तो (22kt.) का ही दाम लगेगा. विनोद सेठ अध्यक्ष — सराफा एसोसिएशन मड़ियाहूं वाले, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी — भारतीय जनता पार्टी, मड़ियाहूं. मो. 9918100728, राहुल सेठ, मो. 9721153037. के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर*
Ad



*शुद्ध तेल व सही माप की 100% गारंटी के साथ, पेट्रोल पंप वही व्यवस्थाएं नई. एक बार अवश्य पधारें. चौरसिया फिलिंग स्टेशन, जगदीशपुर जौनपुर. प्रोपराइटर अजय कुमार सिंह, मो. 9473628123, 7007257621*
Ad

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/39pkU5T

Post a Comment

0 Comments