अंतरराष्ट्रीय साहित्य संगम द्वारा हिन्दी दिवस संगोष्ठी के साथ हुआ कवि सम्मेलन | #NayaSaberaNetwork



नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई।  भाषाओं की बहुलता के बीच ऐतिहासिक,साहित्यिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से हिन्दी की महत्ता को नकारा नहीं जा सकता।हिन्दी में भारत की आत्मा विराजमान है। यह सिर्फ भाषा ही नहीं,  भारत की पहचान है। अपनी उदारता, सहजता और लचीलापन के कारण ही सबको अपनाकर निरंतर लोकप्रिय और विकास की ओर अग्रसर होती जा रही है। ऐसी भाषा जो वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान कायम करती जा रही है,उसका अभिनंदन तो होना ही चाहिए। इसी के तहत अंतरराष्ट्रीय साहित्य संगम की ओर से इसके सम्मान में हिन्दी दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत 'हिन्दी अभिनंदन समारोह' का आयोजन किया गया और सायं 4 बजे से गूगल मीट के माध्यम से "वैश्विक स्तर पर हिन्दी की दशा एवं दिशा" विषय पर एक वेबिनार एवं ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित हुआ। पहला सत्र सुश्री दीपिका जायसवाल के स्वागत गीत एवं दूसरा सत्र सुश्री सिमरन प्रसाद के उद्घाटन नृत्य से आरंभ हुआ एवं संस्था के संस्थापक व महासचिव डॉ. मुन्ना लाल प्रसाद द्वारा दोनों सत्रों का संचालन किया गया। 
इसमें मुख्य अतिथि के रूप में अद्यतन के संपादक प्रो. डॉ. ब्रज नंदन किशोर, पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष,डी.ए.वी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय,छपरा ने 'वैश्विक स्तर पर हिन्दी की दशा एवं दिशा' पर अपने विचार रखते हुए कहा कि हिन्दी अपने बल-बूते पर निरंतर विकास करते हुए वैश्विक स्तर पर अपना स्थान बनाती जा रही है। सरकार द्वारा नयी शिक्षा नीति में 11 भारतीय भाषाओं को तकनीकी शिक्षा का माध्यम बनाया जाना इसके विकास में काफी सहायक होगा। ओमान से विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि ओमान में हिन्दी को तीसरी भाषा के रूप में मान्यता प्राप्त है एवं यहाँ न्यायालयों में भी इसका प्रयोग होता है। विशिष्ट अतिथि सारिका जैथलिया, इंडोनेशिया ने बताया कि खाड़ी देशों में हिन्दी बहुत ही लोकप्रिय भाषा है। चीन से उपस्थित विशिष्ट अतिथि प्रो. डॉ. विवेक मणि त्रिपाठी ने बताया कि यहाँ 13 विश्वविद्यालयों में हिन्दी पढ़ाई जाती है एवं यह बाजार की भाषा बन गयी है। अमेरिका से विशिष्ट अतिथि मनोज पोद्दार ने कहाँ कि यहाँ रहनेवाले भारतीय चाहे किसी भी प्रांत के क्यों न हों, उनकी संपर्क की भाषा हिन्दी ही है। नेपाल से उपस्थित विशिष्ट अतिथि  जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि यहाँ हिन्दी आम बोलचाल की भाषा के रूप में प्रयोग की जाती है, लेकिन यहाँ की सरकार ने षड़यंत्र कर इसे विद्यालयों से हटा दिया है। वेबिनार की अध्यक्षता कर रहे संस्था के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ शुक्ल ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सबके प्रति अभार व्यक्त किया।
प्रो. डॉ. सत्यप्रकाश तिवारी, हावड़ा की अध्यक्षता में दूसरा सत्र  कवि सम्मेलन आरंभ हुआ। इस कवि सम्मेलन में ईश्वर करुण, चेन्नई,देवी प्रसाद पांडेय, प्रयागराज, डॉ. भीखी प्रसाद' 'वीरेंद्र', डॉ. ओमप्रकाश पांडेय,सत्येन्द्र सिंह, नेमतुल्लाह नूरी, मोहन महतो,सुश्री ज्योति भट्ट, गुंजन गुप्ता, नीलू गुप्ता, ऋतु गर्ग, सिलीगुड़ी, प्रदीप ठाकुर, आनंद उर्वशी भाटिया, दिल्ली, श्रीमती कश्मीरा सिंह, छपरा, मनोज कुमार वर्मा, अर्चना आर्याणी, युगल किशोर द्विवेदी, सीवान, श्रीमती विद्युतप्रभा मंजु, प्रो. डॉ. अलका अरोड़ा, देहरादून, श्रीमती पूजा अग्रवाल, मुजफ्फरनगर, रमेश माहेश्वरी राजहंस, बिजनौर, विधुभूषण त्रिवेदी, शारदा प्रसाद दुबे 'शरदचंद्र', कवि,पत्रकार विनय शर्मा दीप-मुंबई, थाने मुंबई,संतोष कुमार साह, दुर्गापुर, डॉ. विपिन किशोर प्रसाद, डॉ. उर्मिला साव, कोलकाता, डॉ. मनोज मिश्र-हावड़ा, ब्रजमोहन कृष्ण-वैशाली, श्रीमती कमला तामंग, मिरिक, मुकेश ठाकुर, कालिंपोंग एवं अमर बानियां लोहोरो, गांगटोक ने गीत, गजल एवं अपनी कविताएं प्रस्तुत कीं।

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3uiJNtu
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534