नया सबेरा नेटवर्क
जिले में हवन पूजन के साथ मनाया पीएम का जन्मदिन
जन्मदिन पर यथार्थ गीता का हुआ वितरण, किया रक्तदान
जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन मछलीशहर लोकसभा के पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं युवा भाजपा नेता पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा करियांव मीरगंज में किया गया। मोदी के दीर्घायु हेतु संत शिरोमणि स्वामी अड़गड़ानंद महाराज की कालजयी कृति यथार्थ गीता (मानव धर्मशास्त्र) का पुजारियों द्वारा पाठ किया गया। इस मौके पर 2100 यथार्थ गीता का वितरण भी हुआ। समारोह को सम्बोधित करते हुए रेल मंत्रालय,भारत सरकार के सलाहकार सदस्य रहे पुष्पेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को राष्ट्रवाद का ध्वजवाहक बताते हुए उनके सात वर्ष के कार्यकाल की ऐतिहासिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। भाजपा नेता पुष्पेन्द्र ने स्वच्छ भारत अभियान,नोट बंदी,तीन तलाक़,आयुष्मान भारत,सर्जिकल स्ट्राइक,उज्ज्वला योजना,अनुच्छेद 370,सफल लॉकडाउन,जनधन योजना, राष्ट्रीय शिक्षानीति,कृषि क़ानून और श्रीराम मंदिर निर्माण जैसे साहसिक निर्णयों की प्रशंसा करते हुए जनता की तरफ़ से बधाई दी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रामनारायण सेठ, डा. हरिहर चौबे,अवधेश गुप्ता,डॉ. संतोष सिंह,अरु ण पाण्डे व ग्राम प्रधान आशा किन्नर ने पुष्पेन्द्र संग मिलकर पौधरोपण भी किया। वहीं लायंस क्लब 'क्षितिज' के अध्यक्ष जय कृष्ण साहू की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन आईएमए ब्लड बैंक लाइन बाजार में किया गया। अध्यक्ष जय कृष्ण साहू ने लोगों से अपील किया कि हर तीन महीने में रक्तदान अवश्य करना चाहिये। संस्था के कोषाध्यक्ष अजीत सोनकर ने बताया कि रक्त का किसी भी प्रकार से उत्पादन नहीं किया जा सकता और न ही इसका कोई विकल्प है इसलिये लोगों के जीवन को बचाने के लिये रक्तदान जरूर करें। इस मौके पर अध्यक्ष जय कृष्ण साहू (जैकी), चेतना साहू, अंजलि साहू, जूही सिंह, विशाल बरनवाल, कोषाध्यक्ष अजीत सोनकर, सचिव प्रदीप सिंह, श्याम सिंह, शशांक सिंह रानू, शनि यादव सहित कुल 15 लोगों ने रक्तदान किया।
वहीं भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा 71 किसान और 71 जवानो को सम्मानित करने का कार्यक्रम जिलाध्यक्ष नरेन्द्र उपाध्याय की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र बालकृष्ण पांडेय रहें। कृषि क्षेत्र में ऐतिहासिक भूमिका निभाने वाले, प्रगतिशील किसानों और देश के सीमाओं के प्रहरी, बलिदानी, समर्पित, निष्ठावान, भूतपूर्व सैनिकों का माल्यार्पण कर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि बालकृष्ण पाण्डेय ने कहा कि भाजपा किसान मोर्चा किसानों की आय को दोगुना करने के लिए और आत्मनिर्भर किसान बनाने हेतु किसान हितेषी कार्यक्रम जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री स्वाइल हेल्थ कार्ड योजना, प्रधानमंत्री क्रेडिट कार्ड योजना, नीम कोटेड यूरिया योजना एवं एफपीओ का जनपद स्तर तक सूचना पहुंचाने का काम करेगा। संचालन जिला उपाध्यक्ष विपिन द्विवेदी ने किया। इस मौके पर जिला महामंत्री इन्द्रसेन सिंह, राम सिंह, लक्ष्मी कांत मिश्र, पंकज सिंह, घनश्याम यादव, संजय सिंह, वि·ा प्रकाश श्रीवास्तव दीपक, दुर्गेश मिश्रा, मोहनलाल गुप्ता, महेंद्र सिंह, सम्मानित सेना के जवान महेश कुमार सिंह, सुनील यादव, आलोक कुमार, अजीत कुमार, अरु ण सिंह, राजन सिंह, राम प्रकाश उपाध्याय, शशिकांत मिश्र, अंबिका चौबे, हवलदार सिंह, विशंभर नाथ उपाध्याय, रामजीत उपाध्याय, शिव प्रकाश चौबे, जय प्रकाश सिंह, आकाश मिश्रा, अंकित मिश्रा, प्रशांत मौर्या, अमरजीत यादव, राजन कुमार, प्रदीप कुमार शर्मा, राम कृपाल सिंह, करु णा सागर, मुकेश मौर्य, अरु ण मौर्य, जीतू यादव, धर्मेंद्र मौर्य पूर्व प्रधान आदि उपस्थित रहे। मडि़याहूं संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर के राम जानकी मंदिर प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के 71वंे जन्मदिन पर हवन पूजन करके उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना किया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ब्राह्म देव मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने राम जानकी मंदिर प्रांगण में हवन पूजन तथा प्रसाद वितरण करके प्रधानमंत्री के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर चंद्रप्रकाश सिंह पप्पू, अनिल गुप्ता, मनोज चौरसिया, गुलजारीलाल चौहान, सुरेश गुप्ता, विनय सिंह, श्याम दत्त दुबे, अरविंद चौरसिया, सतना हैंडसेट आदि मौजूद रहे। वहीं भाजपा द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला अध्यक्ष रामविलास पाल ने किया। शिविर में लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। तत्पश्चात वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद सिंह दारा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुँचकर मरीजों को अंगवस्त्र व फल दान कर कोरोना वारियर्स डॉ और स्टाफ को भी अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा आज जिस तरह देश के प्रधानमंत्री दिन रात देश की सेवा कर रहे है निश्चित ही देश वि·ा गुरु बनने की ओर अग्रसर है आज किसी पड़ोसी मुल्क में हिम्मत नही है कि कोई आँख भी उठा कर देख सके। इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेन्द्र श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष भाजयुमो अखिल प्रताप सिंह, जिला मंत्री जयेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष कमलेश शुक्ला, जिला महामंत्री भाजयुमो पंकज पाठक, मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, प्रिंस सिंह आलोक सिंह, विनोद जायसवाल, राहुल मोदनवाल, शेर बहादुर मौर्या, स्कन्द पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे। मछलीशहर संवाददाता के अनुसार स्थानीय विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक 71वां दिवस मनाया गया। इस दौरान भाजपा नेता एवं मछलीशहर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अनीता रावत के नेतृत्व में विधानसभा के आलमगंज में पार्टी के पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं ने केक काटकर देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर अनिता रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों गरीबों का मसीहा बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हिंदुस्तान लगातार विकास के मार्ग पर अग्रसर हैं। आज देश वि·ा गुरु बनने को तैयार है। इस मौके पर संतोष सिंह, रमेश मोदी, अजय सोनी एंव आशा पाण्डेय सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3znRsaS
0 Comments