नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज गौरव सम्मान से सम्मानित हुई शालू स्वर्णकार
सुजानगंज, जौनपुर। कोई भी व्यक्ति यदि किसी भी कार्य के लिए मन बना ले तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है। सच्चे परिश्रम और लगन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। हमें अपने माता-पिता की उम्मीदों पर खरा उतरने की आवश्यकता है उक्त बातें जौनपुर जनपद में सुजानगंज का गौरव बढ़ाने वाली आई0पी0एस में चयनित शालू स्वर्णकार ने जे0पी0 इंटरनेशनल स्कूल में कही। जे0पी0 इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक डॉ0 जयप्रकाश तिवारी ने शालू को सुजानगंज गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या निशा किरण उपाध्याय ने शालू को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। बच्चों ने भी उनका खूब जमकर स्वागत किया। डॉ0 जयप्रकाश तिवारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि उनके माता-पिता को मैं धन्यवाद दूंगा जिन्होंने एक बेटी को इस तरह की उच्च शिक्षा प्रदान की। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक अभिषेक सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा प्रीति शुक्ला ने किया। इस सम्मान समारोह में क्षेत्र के गणमान्य लोग विजय शंकर मिश्र, देवेंद्र मणि तिवारी, दिनेश तिवारी, राधेश्याम स्वर्णकार, राकेश तिवारी, डॉ विनय कुमार त्रिपाठी के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/39DO5Cg
Tags
recent