नया सबेरा नेटवर्क
बाल गीत
आओ बदरा
आओ बदरा आओ ना
मन को तुम तरसाओ ना
हम सब बच्चे करें पुकार
छा जाओ अब मेघ मल्हार
यहां वहां पानी भर जाओ
खूब बरसकर प्यास बुझाओ
धरती पर हरियाली लाओ
भर नदिया मतवाली लाओ
भर डालो सब ताल तलैया
हम खेलें कागज की नैया
एक बार तुम मान लो कहना।
नहीं तो क्रोध पड़ेगा सहना
दादा जी का लेकर लठ्ठा
मिल सब छेद करेगें पट्ठा
सारा पानी हम ले लेंगे
खत्म कहानी सब कर देंगे
फिर तुम केवल रोते रहना
शान भी अपनी खोते रहना
मेरा दोष कभी मत देना
कर देंगे हम जादू टोना
बादल मामा बुरा न मानो
माफ़ करो नादानी जानो
आओ मिलकर खेल करें
छोड़ कर गुस्सा मेल करें
हम धरती को स्वच्छ करेंगे
पर्यावरण परिरक्ष रखेंगे
मामा मान भी जाओ ना
तुम पानी बरसाओ ना
नरसिंह हैरान जौनपुरी मुंबई
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3hNFPnE
0 Comments