नया सबेरा नेटवर्क
पीएमजी ने डाक सेवाओं की प्रगति का लिया जायजा
जौनपुर। डाक विभाग नित्नवाचार के साथ जहाँ अपनी सेवाओं को व्यापक बना रहा है, वै·िाक महामारी कोरोना के दौर में डाक कर्मियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना वॉरियर्स के रूप में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। डाकघरों में एक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं उपलब्ध कराकर उसे कस्टमर-फ्रेंडली बनाया गया है। उक्त बातें प्रधान डाकघर में औचक निरीक्षण पर आये वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कही। लखनऊ से वाराणसी जाने के दौरान अचानक प्रधान डाकघर पहुंचकर डाक सेवाओं की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 10 साल तक की सभी बेटियों को चिन्हित करते हुए सुकन्या समृद्धि खाते खुलवाने और वित्तीय समावेशन के तहत अधिकाधिक लोगों को डाकघर बचत, डाक जीवन बीमा योजना और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की योजनाओं से जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि आज भी डाकघर बचत योजनाओं में ब्याज सर्वाधिक है और डाक विभाग घर बैठे भी कई सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। बैंक खातों में आने वाली डीबीटी राशि की निकासी के लिए अब बैंक या एटीएम जाने की जरूरत नहीं, बल्कि घर बैठे अपने आधार से डाकिया के माध्यम से निकासी की जा सकती है। पेंशनरों को जीवित प्रमाणपत्र जमा करने के लिए कोषागार या बैंक जाने की जरूरत नहीं, बल्कि घर बैठे डाकिया के माध्यम से बायोमेट्रिक डिवाइस द्वारा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाया जा सकता है। आमजन को विभिन्न सेवाओं के लिए भटकना न पड़े और सारी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकें इसके लिए अब डाकघरों में भी कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना की जा रही है। यहाँ एक साथ केंद्र व विभिन्न राज्य सरकारों की 73 सेवाएँ मिलेंगी। वाहनों का बीमा भी अब इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक कर रहा है। डाक अधीक्षक पीसी तिवारी ने डाक सेवाओं की प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए आ·ास्त किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में डाक मेला लगाकर विभिन्न योजनाओं में व्यवसाय अर्जित किया जायेगा ताकि विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति हो सके। इस मौके पर सहायक अधीक्षक सुरेंद्र चौधरी, अशोक सिंह, उपमंडलीय निरीक्षक एपी गोस्वामी, रमेश यादव, परिवाद निरीक्षक श्रीकान्त पाल, पोस्टमास्टर रामकुमार, आईपीपीबी शाखा प्रबंधक राजीव कुमार तथा जनसंपर्क निरीक्षक फूलचंद भारती, ओवर्सियर राघवेंद्र उपाध्याय, छोटेलाल तिवारी सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3u0uwNK
0 Comments