नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। साहित्यिक सांस्कृतिक सामाजिक एवं आध्यात्मिक संस्था युवा शक्ति विकास द्विवेदी साहित्यिक मंच द्वारा विगत सप्ताह से अनवरत हिंदी दिवस के पखवाड़े को हर्षोल्लास के साथ व्याख्यान एवं कवि सम्मेलन के रूप में मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार चंद्रदेव दीक्षित चंद्र-लखनऊ ने की तथा कवि सम्मेलन एवं संगोष्ठी का भव्य संचालन युवा शक्ति द्विवेदी मंच के संस्थापक विकास द्विवेदी ने की। आमंत्रित साहित्यकारों में डॉ शोभा दीक्षित भावना-लखनऊ, प्रमोद मिश्र निर्मल-नोएडा,उत्तर प्रदेश,कवियत्री अलका अस्थाना- लखनऊ,कवियत्री किरण अग्रवाल- सिलीगुड़ी,दार्जिलिंग, कवियत्री सीमा सागर शर्मा-गाजियाबाद के साथ सु मधुर एकल काव्य पाठ के लिए कवियत्री प्रतिभा गुप्ता-लखनऊ,उत्तर प्रदेश आदि प्रमुख रूप से आमंत्रित किए गए थे, उपस्थित सभी साहित्यकारों ने अपनी अपनी विधाओं में खूबसूरत छ्ंद,मुक्तक,गजल,गीत से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। उक्त कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय अध्यक्षा जया द्विवेदी, राष्ट्रीय प्रचार सचिव डॉ सुधा मिश्रा, अंतर्राष्ट्रीय प्रचार सचिव रानी मिश्रा द्वारा किया गया। अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष एवं मार्गदर्शक चंद्र देव दीक्षित चंद्र ने उपस्थित सभी साहित्यकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया और आभार प्रदर्शित कर कवि सम्मेलन का समापन किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3uoFpt7
Tags
recent