नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकलां, जौनपुर। क्षेत्र के पिपरौल (कोटिया) गांव में मंगलवार देर शाम दो पक्षों में हो रहे विवाद में खुद को पत्रकार बताते हुए धौंस जमाना एक युवक को भारी पड़ गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने उसे पीटकर बंधक बना लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया और बंधक बने तथाकथित पत्रकार व ट्रैक्टर चालक को छुड़ाया।
गांव की दलित बस्ती में ट्रैक्टर से बिल्डिंग मैटेरियल आया हुआ था। आरोप है कि चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए एक भैंस के बच्चे पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे उसका पैर टूट गया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर रोक कर चालक को बंधक बना लिया। थोड़ी देर बाद मौके पर सुइथाकलां निवासी मनोज नामक युवक पहुँचा और खुद को पत्रकार बताते हुए ग्रामीणों को खरी-खोटी सुनाने लगा। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे ही पकड़कर पीटा और बंधक बना लिया। इधर किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3EH0Ji1
0 Comments