Adsense

मुंबई युवक कांग्रेस ने बूट पॉलिश करके किया बढ़ती बेरोजगारी का विरोध | #NayaSaberaNetwork



नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज मुंबई युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मुंबई युवक कांग्रेस के अध्यक्ष तथा विधायक जीशान बाबा सिद्दीकी के नेतृत्व में छत्रपति शिवाजी स्टेशन के पास महापालिका मुख्यालय के सामने सेल्फी प्वाइंट आइलैंड पर बेरोजगारी दिवस मनाकर विरोध प्रदर्शन किया। मुंबई युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्नातक डिग्री का गाउन पहने हुए पकोड़े बेंचा तथा राहगीरों के जूते पॉलिश किए। इस अवसर पर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए जीशान बाबा सिद्दीकी ने कहा कि मोदी सरकार बढ़ती बेरोजगारी को रोकने में पूरी तरह से विफल रही। मोदी सरकार को बेरोजगारों का दर्द दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि देश का सुशिक्षित नौजवान नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। जिस मां-बाप ने उन्हें पढ़ा लिखा कर बड़ा किया ,आज वे चाह कर भी अपने मां-बाप की इच्छाओं को पूरी नहीं कर पा रहे हैं। जीशान सिद्दीकी ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि पढ़ा-लिखा नौजवान बेरोजगारी की मार झेलने को विवश है। मोदी सरकार सिर्फ कुछ सिलेक्टेड पूंजीपतियों की सेवा में लगी है। हवाई अड्डे और रेलवे बेचे जा रहे हैं। बड़ी-बड़ी डिग्रियां लेकर देश का नौजवान दर-दर की ठोकरे खा रहा है।मोदी सरकार पूरी तरह से अंधी और बहरी हो चुकी है। एक तरफ देश का नौजवान महंगाई की मार झेल रहा है तो दूसरी तरफ बेरोजगारी का दर्द। जीशान सिद्दीकी ने कहा कि अंधी और बहरी हो चुकी मोदी सरकार को देश के नौजवानों का दर्द पहुंचाने के लिए मुंबई युवक कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर बेरोजगारी दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है। भारत में ऊर्जावान और प्रतिभावान युवाओं की कमी नहीं है। परंतु मोदी सरकार के गैर जिम्मेदाराना नीतियों के चलते युवा दर-दर भटक रहे हैं। इस मौके पर महाराष्ट्र योग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सत्यजीत दादा तांबे मुंबई महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस के प्रभारी हरपाल सिंह चुडासमा सभी जिला अध्यक्ष प्रदेश कमेटी के पदाधिकारी तालुका अध्यक्ष वार्ड अध्यक्ष के साथ-साथ यूथ कांग्रेस के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ बेरोजगारी दिवस पर विरोध प्रदर्शन किए.

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3Ev1ZoG

Post a Comment

0 Comments