नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कार्यालय मास्टर प्लान का औचक निरीक्षण किया जहां आर.ए.सी. विनियमित क्षेत्र जौनपुर आशीष त्रिपाठी से नक्शा पास कराने से संबंधित आवेदनों और रजिस्टर की जांच की जिसमें पाया गया कि कार्यालय में नक्शा पास कराने के लिए काफी समय से आवेदन अभी लंबित हैं। जिलाधिकारी द्वारा नियत प्राधिकारीध्नगर मजिस्ट्रेट अग्निहोत्री को निर्देशित किया कि ऐसे जितने मामले हैं, जिनमें एनओसी आ गई है, उन्हें नोटिस भेजा जाए। यदि 10 दिन के भीतर शुल्क नहीं जमा करते हैं तो नक्शा निरस्त कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि नक्शा बनाने के लिए आनलाइन व्यवस्था शुरू कराई जाए। उन्होंने कार्यालय में सी.सी.टी.वी. लगाए जाने हेतु निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि आवेदनों का स्टेटस क्या है, इसकी सूचना नियमित रूप से कार्यालय में चस्पा कर दिया जाए। इस अवसर पर जे.ई. रोहन यादव उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kPgNp2
0 Comments