- पुलिस ने कार्रवाई के बजाय डाक वाहक को थाने से भगाया
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के बदलापुरखुर्द डाकघर में तैनात डाक वाहक विपिन कुमार ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मंगलवार को वे सरायहरखू उपडाकघर से डाक लेकर जैसे ही डाकघर के करीब पहुंचे थे तभी राज बहादुर मौर्या पुत्र मंगरूराम मौर्या निवासी बदलापुरखुर्द अचानक मेरे सामने आकर मेरा कालर पकड़ लिया और मारने पीटने लगे। साथ ही जो पत्र डाक के माध्यम से मैं ले जा रहा था उसे भी फाड़कर फेंक दिया। मेरे द्वारा शोर मचाने के बाद वहां के स्थानीय लोग पहुंचे और मेरी जान बचाई। उक्त व्यक्ति शराब के नशे में धुत दिखाई पड़ रहा था इस बारे में मैने अपने उच्च अधिकारी डाक अधीक्षक को लिखित में अवगत करा दिया है। थाने पर जब इसकी सूचना दी गई तो वहां तैनात एसआई ने तहरीर लेने के बाद कार्रवाई करने के बजाय उन्हें वहां से भगा दिया। पीडि़त ने उच्च अधिकारियों से कार्रवाई करने की मांग की है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3BVO74F
Tags
recent