नया सबेरा नेटवर्क
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 71वें जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनायें...........
तन मन है इस देश की खातिर
राष्ट्र की खातिर जान है।
बदल दिया इस देश की सूरत
मेरा नमो महान है।
भारत माँ का वीर पुत्र ये
हुंकार हमेशा भरता है।
महाशक्ति यह देश बने
राह सृजन की चलता है।
मनमोहक अभिव्यक्ति इनकी
मानों नगमा ढलता है।
भाषण इनका धारा प्रवाह
चहुँ ओर महकने लगता है।
सपने इनके ऐसे सजते,
जैसे तारे खिलते हैं।
नये बीज रिश्तों की बोते
स्नेह के मेघ बरसते हैं।
लावा बनकर दुश्मन का ये
नामोनिशां मिटाते हैं।
नहीं जो संभव काम जहां में
करके उसे दिखाते हैं।
रामकेश एम यादव (कवि,साहित्यकार), मुंबई
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lAKlqB
0 Comments